छत्तीसगढ

मौत का आंकड़ा बेहद खौफनाक…33 की मौत, अब प्रदेश में एक्टिव केस 31858

रायपुर 2 अप्रैल। छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार कम नहीं हो रही है। प्रदेश में लगातार तीसरे दिन 4000 से ज्यादा कोरोना केस मिले हैं। पिछले 24 घंटे में 4174 नये कोरोना मरीज मिले हैं। मरीजों की तुलना में आज 945 कोरोना मरीज स्वस्थ्य भी हुए हैं। प्रदेश में अब कुल कोरोना मरीजों की संख्या 3.57 लाख से ज्यादा हो गयी है।

प्रदेश में दो दिनों की तुलना में आज मरीज तो कम आये हैं, लेकिन मौत का आंकड़ा बेहद खौफनाक रहा है। प्रदेश में आज कुल 33 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। प्रदेश में इस आंकड़ों के साथ अब कुल एक्टिव केस 31858 हो गया है।

रायपुर में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। लगातार तीसरे दिन राजधानी में सर्वाधिक मरीज मिले हैं। रायपुर में 1405 मरीज आज मिले हैं, वहीं दुर्ग में 964 नये केस आये हैं। राजनांदगांव के लिए राहत की खबर है, दो दिन से यहां 400 से ज्यादा मरीज मिल रहे थे, आज वहां आंकड़ा घटकर 241 रहा है। बालोद और बेमेतरा में भी मरीज कम हुए हैं। हालांकि बिलासपुर और महासमुंद में मरीज बढ़े हैं। बिलासपुर में 244, महासमुंद में 188, रायगढ़ में 103, कोरबा में 112, सरगुजा में 145, धमतरी में 108 मरीज मिले हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button