A heartbreaking accident on NH-49 in Janjgir-Champa...! A Scorpio collided with another Scorpio...five died on the spot...Scorpio covered in blood...watch the video here.Heartbreaking Accident

जांजगीर–चांपा, 26 नवंबर। Heartbreaking Accident : छत्तीसगढ़ के जांजगीर–चांपा जिले के सुकली स्थित NH-49 पर देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ। ट्रक और स्कॉर्पियो की आमने–सामने हुई जोरदार टक्कर में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है।

बारात से लौटते वक्त हुआ दर्दनाक हादसा

जानकारी के अनुसार, सभी मृतक नवागढ़ के सड़क पारा शांति नगर निवासी थे। वे एक बारात से नवागढ़ लौट रहे थे, तभी NH-49 पर तेज रफ्तार ट्रक से उनकी स्कॉर्पियो की भिड़ंत हो गई।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कॉर्पियो के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और कार में बैठे कई लोग वहीं दब गए। पुलिस व स्थानीय लोगों ने बड़ी मुश्किल से शवों और घायलों को वाहन से बाहर निकाला।

मारे गए पांच लोगों की पहचान

हादसे में जिन पांच लोगों की मौके पर ही मौत हुई, उनके नाम इस प्रकार हैं, विश्वनाथ देवांगन, पिता – सुखरु देवांगन, उम्र 43 वर्ष। राजेंद्र कश्यप, पिता – कोमल कश्यप, उम्र 27 वर्ष। पोमेश्वर जलतारे, पिता – पुरुषोत्तम जलतारे, उम्र 33 वर्ष। भूपेंद्र साहू, पिता – रेशम साहू, उम्र 40 वर्ष। कमलनयन साहू, पिता – रामचरण साहू, उम्र 22 वर्ष। इन पांचों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

तीनों की हालत गंभीर

हादसे में घायल तीन व्यक्तियों को गंभीर अवस्था में अस्पताल ले जाया गया है। डॉक्टरों के अनुसार उनकी हालत बेहद नाजुक है और उन्हें लगातार निगरानी में रखा गया है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, वाहन को जब्त किया गया और NH-49 पर कुछ देर जाम जैसी स्थिति बन गई। पुलिस का कहना है कि, टक्कर तेज रफ्तार में हुई। ड्राइवर की लापरवाही की जांच की जा रही है। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

गांव में मातम पसरा

एक ही इलाके के पांच लोगों की मौत (Heartbreaking Accident) से नवागढ़ के शांति नगर में शोक की लहर दौड़ गई है। परिवारों का रो–रोकर बुरा हाल है और पूरा गांव सदमे में है।

About The Author

You missed