रायपुर, 08 नवंबर। History Sheeter : बड़ी खबर राजधानी रायपुर से, लंबे समय से फरार चल रहे इनामी सूदखोर वीरेंद्र तोमर को पुलिस ने मध्यप्रदेश के ग्वालियर से गिरफ्तार कर लिया है। वीरेंद्र तोमर और उसका भाई रोहित तोमर जून से फरार थे। दोनों पर सूदखोरी, ब्लैकमेलिंग और धमकी जैसे कई आपराधिक मामलों में आरोप हैं।
बता दें कि, वीरेंद्र सिंह बीते 151 दिन से पुलिस को चकमा देकर फरार घूम रहा है। रूबी को सड़क के रास्ते पुलिस रायपुर ला रही है। रूबी के भाई रोहित तोमर की तलाश में टीम लग गई है। आरोपी की गिरफ्तारी का जल्द खुलासा रायपुर पुलिस के अधिकारी करेंगे।
ग्वालियर से हुई गिरफ्तारी
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि वीरेंद्र तोमर ग्वालियर में छिपा हुआ है।
सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में आरोपी को गिरफ्तार किया गया। हालांकि उसका भाई रोहित तोमर अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर है और उसकी तलाश जारी है।
कई मामलों में दर्ज हैं अपराध
दोनों भाइयों पर सूदखोरी कर लोगों से ब्लैकमेलिंग और धमकाकर वसूली करने के कई मामले दर्ज हैं। पुलिस ने पहले दोनों के खिलाफ इनाम घोषित किया था। गिरफ्तारी के बाद पुलिस आरोपी को रायपुर लाने की तैयारी में है। अधिकारियों के मुताबिक, वीरेंद्र तोमर से पूछताछ में कई और खुलासे होने की संभावना है।

