History Sheeter: Notorious moneylender Virendra Tomar sent on 4-day remand...interrogation continues...watch the video hereHistory Sheeter

रायपुर, 10 नवंबर। History Sheeter : राजधानी रायपुर के कुख्यात सूदखोर और हिस्ट्रीशीटर वीरेंद्र सिंह तोमर उर्फ रूबी को पुलिस ने 8 नवंबर को ग्वालियर से गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद उसे रायपुर लाया गया, जहां 9 नवंबर को भाठागांव इलाके में पुलिस सुरक्षा में उसका जुलूस निकालते हुए स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया था। कोर्ट ने उस समय 24 घंटे की पुलिस रिमांड मंजूर की थी।

रिमांड अवधि पूरी होने के बाद आज वीरेंद्र तोमर को फिर से कोर्ट में पेश किया गया। पेशी के दौरान पुलिस ने आगे की जांच के लिए रिमांड बढ़ाने की मांग की, जिसे कोर्ट ने मंजूर कर दिया। अब वीरेंद्र तोमर 4 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। अगली पेशी 14 नवंबर को निर्धारित की गई है।

पुलिस का कहना है कि रिमांड के दौरान वीरेंद्र से पूछताछ में सूदखोरी के नेटवर्क, अवैध वसूली और उससे जुड़े अन्य आरोपियों के बारे में अहम जानकारी मिलने की उम्मीद है।

रायपुर पुलिस के अनुसार वीरेंद्र तोमर और उसके भाई रोहित सिंह तोमर जून महीने से फरार थे। वीरेंद्र के खिलाफ तेलीबांधा और पुरानी बस्ती थाने में मारपीट, अवैध संपत्ति, आर्म्स एक्ट और करोड़ों रुपये की अवैध वसूली से जुड़े कई मामले दर्ज हैं।

पुलिस ने तलाशी में उसके घर से अवैध हथियार और विस्टों फाइनेंस नामक ग्रुप से संबंधित वसूली के करोड़ों रुपये के दस्तावेज बरामद किए हैं। आरोपी ने मोबाइल का इस्तेमाल नहीं कर रहा था और बार-बार ठिकाना बदल रहा था, जिससे पकड़ना मुश्किल हो रहा था। अंततः रायपुर पुलिस की विशेष टीम ने ग्वालियर में उसकी रेकी कर उसे गिरफ्तार किया।

About The Author

You missed