Hockey Star: Sad news! National athlete tragically dies in a road accident...crushed by a truck carrying gas cylinders...wave of mourning in the school and sports world.Hockey Star

लखनऊ, 09 नवंबर। Hockey Star : रविवार सुबह राजधानी लखनऊ में हुए दर्दनाक सड़क हादसे ने खेल जगत को गहरा झटका दिया। राष्ट्रीय स्तर की एथलीट और हॉकी खिलाड़ी जूली यादव की एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। जूली एलडीए कॉलोनी सेक्टर-आई स्थित एलपीएस स्कूल में स्पोर्ट्स टीचर के रूप में कार्यरत थीं और रविवार को आयोजित होने वाली आठ शाखाओं की इंटर-स्कूल बैडमिंटन चैंपियनशिप की इंचार्ज थीं।

जानकारी के मुताबिक, जूली सुबह कार्यक्रम की तैयारी के लिए स्कूल पहुंची थीं, लेकिन कुछ देर बाद उन्हें याद आया कि उनका मोबाइल फोन घर पर छूट गया है। वह अपनी होंडा शाइन बाइक से मोबाइल लेने घर लौट रही थीं कि मौदा मोड़ के पास एक सिलेंडर से लदा ट्रक उनकी बाइक से टकरा गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि जूली सड़क पर गिर पड़ीं और ट्रक का पहिया उनके ऊपर से गुजर गया।

आसपास के लोगों ने तुरंत उन्हें ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।

परिवार और स्कूल में मातम

जूली के निधन की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। पिता अजय यादव और मां का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों के अनुसार, जूली हमेशा मिलनसार और मददगार स्वभाव की थीं। एलपीएस स्कूल के प्रिंसिपल राकेश सिंह ने बताया कि जूली अप्रैल माह में स्कूल से जुड़ी थीं और बेहद जिम्मेदार शिक्षिका थीं। पूरे स्कूल में शोक की लहर है।

पुलिस जांच और कार्रवाई

हादसे के बाद पारा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया जा रहा है और सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से फरार ट्रक चालक की पहचान की जा रही है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

इस हादसे ने एक होनहार एथलीट और शिक्षिका (Hockey Star) की जिंदगी खत्म कर दी, जिससे न केवल उनका परिवार, बल्कि पूरा खेल समुदाय शोक में है।

About The Author

You missed