IMD Warns: Weather conditions will change again in Chhattisgarh...! Rain and thunderstorm alerts will be issued for these areas for the next three days.IMD Warns

रायपुर, 01 सितंबर। IMD Warned : छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि अगले 3 दिनों तक प्रदेश के दक्षिण और मध्य भागों में बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है।

कहां-कहां होगी बारिश?

मौसम विभाग के अनुसार, अगले 72 घंटों में रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, महासमुंद, धमतरी, बस्तर, कांकेर और राजनांदगांव जैसे जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा और मेघगर्जन के साथ वज्रपात भी हो सकता है।

मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर बंगाल की खाड़ी और इसके आसपास के मध्य भाग में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है, जो आगे चलकर और मजबूत हो सकता है। इसका असर छत्तीसगढ़ के मौसम पर भी पड़ेगा। इस सिस्टम के प्रभाव से प्रदेश में आद्र्रता में वृद्धि, बादल छाने, और अंतराल पर तेज बौछारों की स्थिति बनेगी।

बीते 24 घंटे में मौसम का हाल

बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम (IMD Warns) वर्षा दर्ज की गई। कुछ जगहों पर तेज गर्जना और बिजली गिरने की भी खबरें आईं हैं। आम नागरिकों से अपील की गई है कि, कृषक भाइयों को सलाह दी गई है कि वे फसल की कटाई, भंडारण या खुले में रखे अनाज को बारिश से बचाने की व्यवस्था करें।

About The Author