छत्तीसगढ
Important Notice : 15 दिसंबर से ये फाटक हमेशा के लिए हो जाएगा बंद…?

रायपुर, 11 दिसंबर। कुम्हारी से कुछ दूरी पर पडऩे वाला सिरसा रेलवे फाटक को अब हमेशा के लिए बंद किया जाएगा। यहां अंडर ब्रिज निर्माण के बाद सरकार और रेल प्रशासन ने मिलकर इस फाटक को बंद करने का फैसला किया है।
इस रेल फाटक का निर्माण कार्य रेल विभाग एवं प्रदेश प्रशासन छत्तीसगढ़ कॉस्टशेयरिंग बेसिस पर रेलवे द्वारा निर्माण कार्य कराया गया है। इस संबंध में तत्कालिन कलेक्टर दुर्ग के द्वारा अंडर ब्रीज बनने के बाद मानव सहित समपार फाटक नम्बर 439 (सिरसा गेट) बंद करने की अनुमति प्रदत्त की गई है।