रायपुर, 23 जनवरी। Indravati Bhawan Press : इंद्रावती भवन की समस्याओं के निराकरण को लेकर बड़ी बैठक 25 जनवरी को होगी। इस संदर्भ में इंद्रावती भवन के नोडल अधिकारी सीआर प्रसन्ना ने सभी संचालकों., सीईओ, सुरक्षा अधिकारी और प्रभारी चिकित्सा अधिकारी की बैठक बुलायी है।
दरअसल इंद्रावती भवन में साफ सफाई, शासकीय अस्पताल, झूलाघर एवं जिम संचालन के संबंध अलग-अलग विभाग के अधिकारियों के साथ 25 जनवरी को दोपहर 12 बजे से आयुक्त कार्यालय के मीटिंग हॉल में बैठक होगी।


