रायपुर

International Mayors Forum : रायपुर महापौर मीनल चौबे को मिला अंतर्राष्ट्रीय मंच का प्रतिनिधित्व…! टोयोटा-जापान में अंतर्राष्ट्रीय मेयर फोरम में भागीदारी

रायपुर, 13 अक्टूबर। International Mayors Forum : रायपुर नगर निगम की महापौर मीनल चौबे को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक अहम मंच पर रायपुर शहर का प्रतिनिधित्व करने का गौरव प्राप्त हुआ है। वे 14 से 16 अक्टूबर 2025 तक जापान के टोयोटा सिटी में आयोजित ‘अंतर्राष्ट्रीय मेयर फोरम 2025’ में भाग लेने के लिए आमंत्रित की गई हैं। वे सम्मेलन स्थल पर पहुंच चुकी हैं और अब इस तीन दिवसीय वैश्विक फोरम का हिस्सा बनेंगी।

इस प्रतिष्ठित आयोजन का संयोजन संयुक्त राष्ट्र सतत विकास कार्यालय (UNOSD) द्वारा किया जा रहा है, जो संयुक्त राष्ट्र के आर्थिक एवं सामाजिक मामलों के विभाग (UNDESA) के अंतर्गत कार्य करता है। आयोजन में UNCRD, UN-Habitat, और टोयोटा सिटी प्रशासन भी सहआयोजक के रूप में शामिल हैं।

सम्मेलन का उद्देश्य और महत्व

यह वार्षिक फोरम स्थानीय और क्षेत्रीय सरकारों को नीति संवाद, ज्ञान-साझाकरण और सतत विकास लक्ष्यों (SDGs) के प्रभावी क्रियान्वयन पर चर्चा के लिए एक वैश्विक मंच प्रदान करता है। इस बार फोकस विशेष रूप से 2030 एजेंडा को शेष पाँच वर्षों में गति देने पर है।

सम्मेलन में विभिन्न देशों के नगर निकाय प्रमुख, सरकारी प्रतिनिधि और शहरी योजनाकार अपने-अपने क्षेत्रों की सफल पहलों और नवाचारों को साझा करेंगे, जिससे वैश्विक स्तर पर एसडीजी लक्ष्यों की प्राप्ति को प्रोत्साहन मिल सके।

रायपुर के लिए गौरव का क्षण

महापौर मीनल चौबे का इस सम्मेलन में आमंत्रित होना रायपुर शहर के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। यह न केवल रायपुर के सतत विकास प्रयासों की अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता है, बल्कि इससे शहर की वैश्विक नेटवर्किंग और शहरी विकास के क्षेत्र में सहयोग की संभावनाएं भी बढ़ेंगी।

यात्रा और logistical सहयोग

सम्मेलन में आमंत्रित प्रतिनिधियों के लिए कोई पंजीकरण शुल्क नहीं है। साथ ही, संयुक्त राष्ट्र द्वारा सभी प्रतिभागियों की आवागमन, दैनिक भत्ता (DSA), और अन्य यात्रा संबंधी व्यय का वहन संयुक्त राष्ट्र के नियमों और विनियमों के अनुसार किया जा रहा है।

रायपुरवासियों (International Mayors Forum) के लिए यह एक गर्व का अवसर है, जहाँ उनकी महापौर अंतर्राष्ट्रीय मंच पर शहर की आवाज़ बनकर सतत विकास जैसे वैश्विक विषयों पर संवाद करेंगी।

Related Articles

Back to top button