रायपुर, 18 नवम्बर। International Muay Thai Master : यूनाइटेड म्यूथाई एसोसिएशन इंडिया (UMAI) के तत्वावधान में राजस्थान म्यूथाई संघ द्वारा जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित अंतरराष्ट्रीय OSM म्यूथाई सेमिनार, प्रशिक्षण और ग्रेडिंग कैंप (13–16 अक्टूबर 2025) में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों ने उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की। इस शिविर के प्रतिभागियों को IOC मान्यता प्राप्त IFMA (International Federation of Muaythai Associations) द्वारा प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।
अनीस और टिकेश्वरी ‘खान-12’ ग्रेडिंग प्रमाणित कोच और जज
राज्य म्यूथाई संघ के अध्यक्ष लखन कुमार साहू और महासचिव अनीस मेमन ने बताया कि इस सेमिनार में रायपुर के अनीस मेमन और दंतेवाड़ा की कोच टिकेश्वरी साहू ने IFMA इंटरनेशनल रेफरी कोर्स में शानदार सफलता पाई। दोनों ने म्यूथाई की सर्वोच्च ग्रेडिंग ‘खान-12’ हासिल की, जो पूरे भारत में बेहद कम प्रशिक्षकों को प्राप्त है। इस उपलब्धि के साथ दोनों छत्तीसगढ़ के पहले IFMA सर्टिफाइड उच्चतम ग्रेडिंग कोच और निर्णायक बन गए हैं।
जगदलपुर के युवराज सिंह को अंतरराष्ट्रीय OSM प्रमाणपत्र
जगदलपुर के खिलाड़ी युवराज सिंह ने OSM प्रशिक्षण प्रमाणपत्र प्राप्त कर भविष्य में सीनियर वर्ग की अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारत का प्रतिनिधित्व करने की पात्रता हासिल की। यह छत्तीसगढ़ के लिए एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि है।
अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षकों ने दिया उच्चस्तरीय प्रशिक्षण
सेमिनार में सहभागियों को प्रशिक्षण प्रदान किया, ग्रैंड मास्टर अर्जन छाव, ग्रेड मास्टर अर्जन थानोंग और ITO अर्जन पुराजै। इन विशेषज्ञों ने खिलाड़ियों व प्रशिक्षकों को म्यूथाई कोचिंग तकनीक, टूर्नामेंट निर्णय प्रक्रिया, एंटी-डोपिंग, स्पोर्ट्स मनोविज्ञान, स्पोर्ट्स इंजरी मेडिसिन आदि विषयों पर गहन प्रशिक्षण दिया। छत्तीसगढ़ दल में रायपुर के महेन्द्र साहू ने मैनेजर की जिम्मेदारी निभाई।
88 प्रतिभागियों की सहभागिता, राष्ट्रीय-स्तरीय आयोजन रहा सफल
इस सेमिनार में देश के विभिन्न राज्यों से 88 खिलाड़ी, प्रशिक्षक और निर्णायक शामिल हुए।
चार दिवसीय आयोजन के दौरान कई प्रशासनिक और खेल जगत की प्रमुख हस्तियों ने मौजूद रहकर प्रशिक्षुओं का उत्साहवर्धन किया।
कराते के ब्लैक बेल्ट जैसे म्यूथाई में “खान-12” उच्चतम योग्यता
म्यूथाई में ग्रेडिंग प्रणाली के तहत 10 खान विशेषज्ञता की उच्च स्तर की पहचान है। अनीस मेमन और कु. टिकेश्वरी साहू को इससे ऊपर 12 खान की श्रेष्ठ ग्रेडिंग प्रदान की गई, जो राज्य ही नहीं देश के लिए गौरव की बात है। कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख अतिथि मनोज वर्मा, अध्यक्ष – UMAI, श्रीराम चौधरी, महासचिव – UMAI, नीरज के. पवन, वरिष्ठ IAS, खेल सचिव – राजस्थान, राजेंद्र सिंह शेखावत, IAS (पूर्व संभागायुक्त कोटा), पराक्रम सिंह राठौर, तेजस्वी सिंह गहलोत, गिरिराज खंडेलवाल, सौरव स्वामी, IAS (पूर्व कलेक्टर, संयुक्त सचिव – ऊर्जा विभाग)।
यह उपलब्धि न केवल प्रतिभागियों के लिए बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ राज्य के लिए सम्मान और गर्व का क्षण है। यदि आप चाहें तो मैं इसके लिए हेडिंग, सबहेडिंग, या संक्षिप्त समाचार संस्करण भी तैयार कर सकता हूँ।

