छत्तीसगढ

लगातार किसी क्षेत्र से जितने का मतलब उसकी जागीर नहीं: जयसिंह अग्रवाल

कोरबा, 5 जुलाई। जी हाँ, यही प्रतिक्रिया मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने अजित जोगी के उस बयान पर दिया, जिसमें उन्होंने दावा किया है कि उस क्षेत्र से लगातार जकाँछ की पार्टी जीत रही है, और वो उनका क्षेत्र है। दरअसल, पेंड्रा जिले की मरवाही सीट प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन के बाद मरवाही का उपचुनाव दिलचस्प हो चुका है। एक ओर जहां अमित जोगी ने मरवाही सीट के जद्दोजहद शुरू कर दी है तो वहीं निगम मंडलों में नियुक्ति कर कांग्रेस भी इस सीट पर नजर गड़ाये हुए है। इस सीट पर जोगी परिवार के वर्चस्व और उनके गढ़ के रूप में स्थापित रहने के सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि ‘यह गलतफहमी है कि मरवाही किसी का गढ़ है। मैं स्वयं कोरबा से तीन बार चुनाव जीतते हुए आ रहा हूं, इसका मतलब यह नहीं है कि कोरबा मेरी जागीर है, यदि कोई कहीं से चुनाव जीत रहा है, तो वह उसकी जागीर नहीं होती।

पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन के बाद से ही मरवाही उपचुनाव को लेकर राजनीतिक गलियारों में सरगर्मी बढ़ने लगी है। एक ओर जहां जेसीसी(जे) इस क्षेत्र से अमित जोगी के जीतने का दावा कर रही है, तो कांग्रेस ने भी मरवाही उपचुनाव का परिणाम अपने पक्ष में आने की बात कह डाली है। इस क्रम में राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने मरवाही को सीएम भूपेश बघेल की पहली प्रायोरिटी वाला जिला बताते हुए उसे किसी पार्टी का गढ़ मानने से इंकार कर दिया है।

मरवाही उपचुनाव की उल्टी गिनती शुरू

मरवाही उपचुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। जनप्रतिनिधि भी अब चुनावी मोड में आ चुके हैं। सीएम ने कोरबा विधायक और राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल को पेंड्रा-गौरेला-मरवाही जिले का प्रभारी मंत्री बनाया है। अपनी आक्रामक राजनैतिक शैली के लिए पहचाने जाने वाले मंत्री जयसिंह ने इसी अंदाज में उपचुनाव की तैयारियां भी शुरू कर दी है। शनिवार को कोरबा के कांग्रेस कार्यालय में मौजूद जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि मरवाही किसी का गढ़ है, यह लोगों की गलतफहमी है. उपचुनाव में यह बात साफ हो जाएगी। राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने शुक्रवार को अपने प्रभार वाले पेंड्रा-गौरेला मरवाही जिले का पहला दौरा किया था। जहां उन्होंने कलेक्टर सहित प्रशासनिक अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली थी, साथ ही कार्यकर्ताओं से रूबरू हुए थे। पेंड्रा से अपने गृह जिले लौटे जयसिंह शनिवार को कांग्रेस कार्यालय में लोगों से मिल रहे थे। इस दौरान मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने उपचुनाव को लेकर कई बातें साझा की।

पेंड्रा सीएम के टॉप प्राइयोरिटी वाला जिला

जयसिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद सीएम भूपेश बघेल ने जिले का गठन किया है, इसलिए यह बताने की जरूरत नहीं है कि पेंड्रा सीएम का टॉप प्राइयोरिटी वाला जिला है। विगत 10 फरवरी को जिले का उद्घाटन हुआ और इसके कुछ दिनों बाद ही कोरोना संक्रमण देश में आया। नए जिले के कई काम रूके हुए हैं। प्रशासनिक अमले की कमी है, इसके लिए अफसरों को निर्देश दिए गए हैं। जो भी जरूरी काम है उसे जल्द से जल्द पूरा करने की कवायद शुरू हो चुकी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button