Killer Father: A heartbreaking incident from Balod...! A dispute over just ₹100... A father hacked his son to death with an axe... He had asked for money to buy a light bulb.Killer Father

बालोद, 24 नवंबर। Killer Father : बालोद जिले के डौंडी थाना क्षेत्र में ग्राम धोबनी (अ) से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। 31 वर्षीय कोमल दुग्गा ने 54 वर्षीय पिता सुमन दुग्गा से बल्ब खरीदने के लिए ₹100 मांगे। पैसे को लेकर दोनों के बीच विवाद इतनी तेजी से बढ़ा कि पिता ने आवेश में आकर कुल्हाड़ी उठाई और अपने बेटे पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया।

कोमल के गर्दन, हाथ, कलाई, दोनों बांहों, पीठ और सिर पर गंभीर चोटें आईं। अत्यधिक रक्तस्राव के कारण पिता ने उसे मृत समझकर मौके से फरार हो गया। बाद में आरोपी पिता थाने जाकर सरेंडर करने की योजना बना रहा था, इस दौरान उसने अपने छोटे भाई को घटना की जानकारी दी।

घायल कोमल को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे रायपुर एम्स रेफर किया गया। युवक अभी आईसीयू में जीवन-रक्षक प्रणालियों पर है।

पुलिस ने आरोपी पिता सुमन दुग्गा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया। आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 109 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

About The Author