राष्ट्रीय

Kurnool Bus Accident : देख रहे है बस…! तड़के भयानक हादसा…बाइक से टकराई बस…20 जिंदा जले…मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका…यहां देखें जारी हेल्पलाइन नंबर

कुर्नूल, 24 अक्टूबर। Kurnool Bus Accident : आंध्र प्रदेश के कुर्नूल जिले में शुक्रवार तड़के एक भयानक बस हादसा हुआ। चिन्नाटेकुर के पास हैदराबाद से बेंगलुरु जा रही प्राइवेट बस में आग लग गई, जिसमें करीब 20 यात्री जिंदा जल गए। हादसे के समय बस में लगभग 40 यात्री सवार थे।

स्थानीय रिपोर्ट के अनुसार, बस NH-44 पर चलते समय बाइक से टकराई। बाइक बस के नीचे फंस गई और फ्यूल टैंक से टकरा गई, जिससे बस में आग फैल गई। इस हादसे में बाइक सवार शिवशंकर की भी मौत हो गई।

हादसे में 19 लोग कूदकर या इमरजेंसी गेट तोड़कर बच निकले, लेकिन बुरी तरह झुलस गए। उन्हें कुर्नूल सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस का कहना है कि कई शव पूरी तरह जल चुके हैं, जिससे मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।

कुर्नूल रेंज के DIG कोया प्रवीण ने बताया कि बस में दो बच्चे सहित कुल 21 यात्री बाल-बाल बच गए। ड्राइवर और क्लीनर की अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है। ज्यादातर यात्री 25 से 35 साल के थे और हादसे के समय सो रहे थे।

कुर्नूल जिला कलेक्टर डॉ. ए. सिरी ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। मदद और जानकारी के लिए लोग निम्न नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं: कलेक्ट्रेट कंट्रोल रूम– 08518-277305, सरकारी अस्पताल कुर्नूल– 9121101059, स्पॉट कंट्रोल रूम– 9121101061, पुलिस कंट्रोल रूम– 9121101075।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button