Lightning Accident: Beware! The horror of a natural disaster... Lightning wreaks havoc in Paragaon, Raipur... 27 goats grazing on the riverbank die.Lightning Accident

रायपुर/नवापारा, 24 सितंबर। Lightning Accident : राजधानी रायपुर से सटे नवापारा क्षेत्र के पारागांव में शुक्रवार को तेज बारिश और गरज-चमक के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से बड़ा हादसा हो गया। महानदी किनारे चर रही 27 बकरियां-बकरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 7 बकरियां घायल बताई जा रही हैं।

यह भी पढ़ेंHeavy Rain Warning : छत्तीसगढ़ में भारी बारिश…! 24 से 26 सितंबर तक अलर्ट जारी…रायपुर मौसम विभाग ने अभी-अभी जारी किया यहां देखें PDF

घटना के समय गांव के कुछ चरवाहे अपने मवेशियों को नदी किनारे ले गए थे, तभी अचानक मौसम बिगड़ गया और तेज बारिश शुरू हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गरज-चमक के साथ बिजली गिरी और उसके संपर्क में आने से सभी मवेशी वहीं गिर पड़े।

पीड़ित पशुपालकों ने की मुआवजे की मांग

घटना के बाद जब चरवाहे और ग्रामीण मौके पर पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि अधिकांश बकरियां बिल्कुल शांत अवस्था में मृत पड़ी थीं। कुछ बकरियां कराहती हुई दिखीं, जिन्हें ग्रामीणों ने तुरंत गांव लाकर प्राथमिक इलाज देने की कोशिश की।

पीड़ित पशुपालकों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि यह उनकी जीविका का एकमात्र साधन था और इस घटना से उन्हें भारी आर्थिक नुकसान हुआ है।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय राजस्व विभाग और पशु चिकित्सा टीम को जानकारी दी गई है। मौके पर पहुंचकर टीम ने मृत मवेशियों का पंचनामा तैयार किया और घायलों का इलाज शुरू किया। सरपंच और जनपद सदस्य ने प्रशासन से आपदा राहत मद से त्वरित सहायता राशि उपलब्ध कराने की मांग की है।

मौसम विभाग की चेतावनी

इस घटना के बाद मौसम विभाग ने ग्रामीण इलाकों में लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। विभाग ने बताया कि आगामी दिनों में भी बिजली गिरने और भारी बारिश की संभावना बनी हुई है। लोगों से खुले मैदान, पेड़ और नदियों के किनारे से दूर रहने की अपील की गई है।

पारागांव की यह घटना प्राकृतिक आपदा की भयावहता (Lightning Accident) को दर्शाती है। जहां एक ओर ग्रामीणों को अपने मवेशियों की मौत से गहरा आर्थिक आघात लगा है, वहीं दूसरी ओर प्रशासनिक सहायता की तत्परता और मौसम की सटीक जानकारी भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचाव का एकमात्र रास्ता है।

About The Author

You missed