Live By Elections Result 2021: 3 लोकसभा, 29 विधानसभा सीटों पर काउंटिंग जारी, तेजस्वी बोले- हम जीतेंगे, सभी गड़बड़ियों पर नजर
विधानसभा की 29 सीटों में- असम की पांच, बंगाल की चार, मध्य प्रदेश, हिमाचल व मेघालय की तीन-तीन, बिहार, राजस्थान व कर्नाटक की दो-दो और आंध्र प्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र, मिजोरम व तेलंगाना की एक-एक सीट शामिल हैं। यहां सबमें आज वोटों की गिनती हो रही है।
उपचुनाव के दौरान लगभग 26,50,004 मतदाता अपना मताधिकार का प्रयोग करने के लिए पात्र थे। वहीं, बता दें कि ज्यादातर राज्यों में मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस के बीच होगा।
Live Updates:
-राजद नेता तेजस्वी यादव, बिहार उपचुनाव की मतगणना पर बोले, ‘हम भारी मतों से जीतेंगे। प्रशासन या कुछ लोग अगर गड़बड़ी करेंगे तो हम यहां हैं, इसीलिए हम दरभंगा आए हैं। हमारी नजर हर किसी पर है। जनादेश की चोरी हम नहीं होने देंगे। यहां कई मंत्री भी डेरा डालकर बैठे हैं, उनपर भी हमारी नज़र है।’
-पश्चिम बंगाल: चार विधानसभा सीटों दिनहाटा, खरदाहा, गोसाबा (एससी) और शांतिपुर में 30 अक्टूबर को हुए उपचुनाव के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे। दिनहाटा कालेज के मतगणना केंद्र की तस्वीरें।
West Bengal: Results of four assembly seats — Dinhata, Khardaha, Gosaba (SC), and Santipur — that went into bypolls on October 30 will be announced today; visuals from Dinhata College counting centre. pic.twitter.com/5NZgErIotN
-मंडी लोकसभा क्षेत्र और हिमाचल प्रदेश की तीन विधानसभा सीटों के लिए हाल ही में हुए उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मंगलवार सुबह 8 बजे शुरू हुई।
आयोग ने सभी मतदान केंद्रों पर हुए उपचुनाव में ईवीएम और वीवीपैट का इस्तेमाल किया। मतदाता फोटो पहचान पत्र (ईपीआईसी) मतदाता की पहचान का मुख्य दस्तावेज रहा। कोविड-19 महामारी के मद्देनजर, चुनाव ड्यूटी में लगे निजी व्यक्तियों सहित सभी मतदान कर्मियों और चुनाव अधिकारियों को सेवाओं के लिए भेजे जाने से पहले उनका पूर्ण टीकाकरण सुनिश्चित कराया गया।