
रायपुर, 8 मार्च। Mahila Diwas : महिलाओ के गृह उत्पाद की बिक्री बढ़ाने मदद कर रहा सरल महिला दिवस के अवसर पर महिला सशक्तिकरण के लिए छत्तीसगढ़ मे कार्य कर रहे सरल समूह ने अपराजिता सम्मान समारोह के दौरान घरो में महिलाओ द्वारा गृह उद्योग के उत्पाद को बाजार तक पहुंचाने के लिए जो सेवा सुविधा उपलब्ध कराया जा रहा है उसकी जानकारी साझा की जो वाकई में महिला सशक्तिकरण के लिए बड़ा कदम और महिला उद्यमियों के लिए बड़ा मददगार है जिससे उनका उत्पाद बाजारों मे पहुँचे।
सरल के विषय में (Mahila Diwas) बताते हुए नागपुर से आये सुनील दुदानी ने कहा की महिला सशक्तिकरण में ये ताक़त है की वो समाज और देश में बहुत कुछ बदल सकती है और सरल का उद्देश्य है की महिलाएँ आर्थिक रूप से आगें बढ़े। हमारी कंपनी सरल को वर्ष 2018 में महिलाओं को सशक्त बनाने और छोटे व्यवसायों की ज़्यादा से ज़्यादा बिक्री बढ़ाने में सहायता मिले इस मिशन के साथ शुरू किया गया था।
दूदानी ने कहा की छोटे घरेलू व्यवसाय अक्सर एक निश्चित सीमा के बाद अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए संघर्ष करते हैं। सरल में हम इन व्यवसायों को बढ़ने और अधिक बिक्री प्राप्त करने में मदद करते हैं। हमने ऐसे ही घर से बिज़नेस कर रही अनेकों महिलाओं की सहायता की है। सरल के द्वारा नागपुर की बहुत सी महिलाओं को उनके होममेड प्रोडक्ट्स की बिक्री करने में काफी मदद मिली है। पहले घर से व्यवसाय करने वाली ये महिलायें ज़्यादा लोगो तक अपने सामान को नहीं पंहुचा पाती थी। सरल के माध्यम से उनके होममेड प्रोडक्ट्स को बेचने में बहुत सहूलियत हुई है।
उत्पाद बिक्री बढ़ाने 9340577322 पर करें संपर्क
सरल घर (Mahila Diwas) से बने हुए प्रोडक्ट्स को सेल करता है | हमारे सारे प्रोडक्ट्स महिलाओं द्वारा बनाए जाते है | हम महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने में सहायता कर रहे है | घर से व्यवसाय कर रही ऐसी और भी शहरों की महिलाओं को सरल सहायता करना चाहता है इसलिए हमने छत्तीसगढ़ मे भी भी कार्य शुरु किया है और यहाँ भी हमें अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है साथ ही जो भी महिलाएं सरल के माध्यम से अपने उत्पादों को बाजार मे विस्तार देना चाहती है अपने उत्पाद की बिक्री बढ़ाना चाहती है वह सरल से 9340577322 पर सम्पर्क कर सकती है।