रायपुर

MLA Anuj : विधायक अनुज ने आमासिवनी व कचना में 39.77 लाख से अधिक के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन, “विकास ही मेरा संकल्प, जनता मेरी शक्ति “-अनुज

रायपुर, 06 अक्टूबर। MLA Anuj : धरसींवा विधानसभा के आमासिवनी में 2 आंगनबाड़ी भवन निर्माण कार्य स्वीकृत राशि 23.18लाख रु व यादव समाज सामुदायिक भवन निर्माण स्वीकृत राशि 05 लाख रु और कचना में आंगनबाड़ी भवन निर्माण कार्य स्वीकृत राशि 11.59 लाख रु के भूमिपूजन कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक अनुज शर्मा जी शामिल हुए। विधायक ने क्षेत्रवासियों के साथ मिल कर विभिन्न विकास निर्माण कार्यों का विधिवत भूमिपूजन किया एवं उक्त विकास कार्यो के लिए क्षेत्रवासियों को बधाई व शुभकामनाएं दी।

भूमिपूजन समारोह के दौरान उपस्थित हजारों क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए विधायक अनुज शर्मा ने अपने ओजस्वी और दृढ़ संकल्प से भरे उद्बोधन में कहा कि यह विकास कार्य सिर्फ ईंट-गारे का ढांचा नहीं, बल्कि क्षेत्र के भविष्य की नींव हैं। उन्होंने कहा आज हम जो विकास कार्य प्रारंभ कर रहे हैं, ये आपकी आशाओं का मूर्त रूप हैं। ये आंगनबाड़ी भवन हमारी नन्ही पीढ़ी का भविष्य संवारेंगे। जब हमारे बच्चे इन भवनों में शिक्षा का पहला पाठ पढ़ेंगे, उन्हें पोषण और सुरक्षा मिलेगी, तब मेरा संकल्प पूरा होगा। यह सामुदायिक भवन हमारी एकजुटता और संस्कृति को संजोकर रखने का केंद्र बनेगा। इस अवसर पर विधायक अनुज शर्मा, गोपेश साहू, रॉबिन साहू सहित अधिकारीगण व कार्यकर्तागण व स्थानीयजन उपस्थित रहे|

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button