MLA Anuj: Villagers submitted a memorandum to the MLA for public hearing of Nalwa Steel and Power Limited and cancellation of the said project, you do not worry, your MLA is always with you - AnujMLA Anuj

रायपुर, 21 जुलाई। MLA Anuj : आज धरसींवा विधानसभा के खरोरा तहसील के ग्राम आलेसुर, पचरी, छडिया, मंधईपुर, एवं मोतिमपुर खुर्द क्षेत्र मे मेसर्स नलवा स्टील एण्ड पॉवर लिमिटेड खदान के लोक सुनवाई को निरस्त करवाने कि मांग को लेकर क्षेत्रवसियों ने विधायक निवास पहुँच कर विधायक अनुज शर्मा को ज्ञापन सौंपा| ग्रामीणों ने विधायक के समझ अपनी समस्याओं को बताते हुए कहा कि मेसर्स नलवा स्टील एण्ड पॉवर लिमिटेड के खदान से आसपास कि हमारी 6 गाँवों प्रभावित होगी,निकटतम बस्ती जिसमे गांव पचरी उत्तर पश्चिम दिशा में 90 मीटर ग्राम छडिया पश्चिम दिशा मे 140 मीटर ग्राम मंधईपुर उत्तर दिशा मे 170 मीटर ग्राम नहरडीह 400 मीटर ग्राम मोतिमपुर दक्षीण दिशा 230 मीटर ग्राम आलेसुर उत्तर दिशा पुर्व दिशा 350 मीटर है इससे स्पष्ट है कि प्रस्तावित खनन क्षेत्र की दुरी जनजीवन से मात्र 90 से 400 मीटर में है सभी दीशाओं को इससे होने वाले ध्वनी प्रदुषण और ब्लास्टिंग के कारण विस्फोट के इस्तेमाल से चटटानो में होने वाले कंपन की मात्रा से पुरे गांव के घरो की नीव टुट जाएगी एवं सभी गांवो के मकानो की नींव बनाने मे भुकंप रोधी विधि का उपयोग नही हुआ है।प्रस्तावित खनन दो शिफ्ट में किया जायेगा अर्थात खनन और भारी वाहन का परिवहन ट्रक इत्यादी मध्य रात्रि के उपरांत भी चलेगा ग्रामीणजनों की दिनचर्या पूरी तरह ध्वस्त हो जाएगी ,इस खदान के आसपास स्थित स्कूलों के सामने से खनिज के परिवहन हेतु भारी वाहनों के लगातार आवागमन से अपने बच्चों की भविष्य एवं जीवन की चिंता सताने लगी है इन सभी समयस्यों को देखते हुए हमारी मांग हैं कि ये नलवा खदान की लोक सुनवाई को निरस्त की जाए।

विधायक पद्मश्री अनुज शर्मा ने ग्रामीणों कि समयस्यों को सुनते हुए कहा कि आप सभी क्षेत्रवासियों को परेशान होने कि जरूरत नही हैं मैं हमेशा आप सभी के साथ हू हम सब मिल कर अपने गांवों को बचाने कि जंग को लड़ेंगे। यदि आप सभी ने ठाना है की वहा खदान शुरू न किया जाए तो उसे शुरू नहीं होने दिया जाएगा। जैसे मैंने विधानसभा के मानसून सत्र में ध्यानाकर्षण के माध्यम से आपकी समस्याओं और माँगो को शासन तक पहुचाया और सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आग्रह किया है। मैं माननीय मुख्यमंत्री जी व जिला प्रशासन को पत्र लिख कर आपकी समयस्यों को उनके समक्ष रख कर लोक सुनवाई को निरस्त करने का आग्रह करूँगा|

About The Author

You missed