Mother-in-law also gave good news: Along with the pregnant daughter-in-law, the mother-in-law also gave good news… people were shocked to hear it… watch the video…Mother-in-law also gave good news

नई दिल्ली, 10 मार्च| Mother-In-Law Also Gave Good News : आज कल लोगों से अपनी खुशियां पचती नहीं हैं। हर कोई अपनी खुशियों को दूसरों के साथ शेयर करना चाहता है। अगर आप सोशल मीडिया खोल लें तो आपको लगेगा कि पूरी दुनिया कितनी खुश है, बस एक आपको छोड़कर। ये सब देख कर ऐसा लगता है जैसे आज कल लोग अपने लिए कम दूसरों को दिखाने के लिए ज्यादा खुश होते हैं।

अपनी खुशियों को जताने के लिए बड़ी-बड़ी पार्टियां देते हैं और लोगों को यह दिखाते हैं कि उनके जीवन में खुशियों की बरसात हो रही है। लेकिन जब लोगों की खुशियां उनसे नहीं पच रही हैं तो वे इस बात की उम्मीद कैसे कर सकते हैं कि कोई दूसरा इंसान उनकी खुशियों को पचा ले जाएगा। ऐसे में कई बार तो अपने ही लोग उनकी खुशियों में खलल डाल देते हैं।

बहू की पार्टी के दौरान सास ने कर दिया कांड

कुछ ऐसा ही हुआ एक कपल के साथ। जिसने अपने घर पर जेंडर रिवील पार्टी रखी थी। मौका बहू के प्रेग्नेंसी की खुशखबरी देने का था लेकिन पार्टी में सास ने अपना गुड न्यूज देकर सभी मेहमानों को सदमे में डाल दिया।

दरअसल, जिस उम्र में सास को अपनी बहू की खुशखबरी देनी चाहिए उस उम्र में सास ने अपनी ही प्रेग्नेंसी की गुड न्यूज पार्टी में आए मेहमानों को दे (Mother-In-Law Also Gave Good News)दी। यह सुनकर बेटे और बहू को पहले यह लगा कि शायद सास मजाक कर रही है। लेकिन सास ने जब यह बात जोर डालते हुए बोली तो बेटे और बहू का सारा मूड ही खराब हो गया।

पार्टी में सास ने दे दी अपनी खुशखबरी

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कपल अपने जेंडर रिवील पार्टी के दौरान कुछ अनाउंस करने जा रहा था। तभी इसी बीच पार्टी में सास टपक पड़ती है। सास अपने हाथों में वाइन का एक ग्लास लेकर मेहमानों को यह बताती है कि उसने प्रेग्नेंसी टेस्ट किया था और इसका रिजल्ट पॉजिटिव है और अब वह मां बनने वाली है।

यह सुन पार्टी में आए लोगों को यह यकीन करना मुश्किल हो जाता है कि सास इस उम्र में प्रेग्नेंट हो सकती है। इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @gohappiest नाम के अकाउंट से शेयर किया गया (Mother-In-Law Also Gave Good News) है। जिसे खबर लिखे जाने तक 80 लाख से भी ज्यादा लोगों ने देखा और करीब 3 लाख लोगों ने इसे लाइक किया है।

About The Author

You missed