छत्तीसगढ
5 रेलवे सुरक्षा बल सदस्यों को “महानिदेशक प्रतीक चिन्ह” से सम्मानित

रायपुर, 15 सितंबर। अरूण कुमार महानिदेशक रेलवे सुरक्षा बल, नई दिल्ली द्वारा वर्ष-2020 में रेलवे में अपराध नियंत्रण एवं रेलवे यात्रियों की सहायता करने में सराहनीय योगदान हेतु उत्कृष्ट कार्यों के लिए दक्षिण पूर्व मघ्य रेलवे के 05 रेलवे सुरक्षा बल सदस्यों को ‘‘महानिदेशक प्रतीक चिन्ह ‘‘ से सम्मानित किया गया है, जिनके नाम है-
1. पीताम्बर महाराणा – उपनिरीक्षक/अपराध गुप्तचर शाखा/भिलाई
2. सुखराम उराॅव – सहायक उपनिरीक्षक/रे.सु.ब.पोस्ट/बिलासपुर
3. सतीश इंगले – प्रधान आरक्षक/रे.सु.ब.चैकी/कामठी
4. नासीर खान पठान – प्रधान आरक्षक/रे.सु.ब.पोस्ट/गोंदिया
5. श्रीकांत तिवारी – प्रधान आरक्षक/रे.सु.ब.पोस्ट/शहडोल