MP ki News : Liquor contractor was beaten to death, salesman accused, ChakkajamHeart Wrenching

ग्वालियर, 18 सितंबर। MP ki News : मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां कुछ लोगों ने शराब ठेकेदार की पीट-पीटकर हत्या कर दी। आरोपी ठेकेदार की शराब दुकान के सामने ही उसे जमीन में पटकर लातें बरसाते रहे। बाद में उसे बेहोशी की हालत में छोड़कर भाग गए। घटना के बाद ठेकेदार के परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। लोगों का गुस्सा इस कदर था कि मरने के बाद भी काफी देर तक मृतक को मारता रहा।

घटना से नाराज परिजनों ने शव को मुरैना रोड पर रखकर चक्काजाम (MP ki News) कर दिया, जिसके चलते दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई। शराब ठेकेदार पर हमले का वीडियो भी सामने आया है। वहीं, मामले पर पुलिस का कहना है कि शराब ठेकेदार श्याम शिवहरे की हत्या की वजह शराब के धंधे की रंजिश हो सकती है। शराब ठेकेदार शिवहरे के परिजन ने शराब दुकान के सेल्समैन सतीश राजपूत, नरोत्तम पटेल और किशन राठौर पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस की समझाइश के बाद मृतक के परिजनों ने चक्काजाम खत्म किया।

वहीं, मृतक श्याम शिवहरे के बड़े भाई अशोक शिवहरे (MP ki News) का कहना है कि भाई श्याम की हत्या एक शराब दुकानदार के स्टाफ ने पीट-पीटकर कर दी। मौत के बाद भी आरोपी उसे लाते मारते रहे। पुलिस प्रशासन से परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। हजीरा थाने के सीएसपी रवि भदौरिया ने बताया कि मारपीट करने का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है। फुटेज के आधार पर जल्द आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

About The Author