
भिलाई, 29 मई। Durg News : प्रदेश भाजपा संगठन ने दुर्ग जिले में नए जिलाध्यक्ष की नियुक्ति कर दी है। इस बार यह जिम्मेदारी दोनों भाजपा सांसदों या भाजपा के दिग्गज नेताओं के करीबी को नहीं दी गई। संगठन ने इस बार खुद जिलाध्यक्ष का नाम तय किया है। यह जिम्मेदारी पाटन विधान सभा के झाड़मोखली गांव के निवासी जितेंद्र वर्मा को दी गई है।
जितेंद्र बीते 8 सालों (Durg News) से भाजपा विधायक दल के स्थायी सचिव हैं। वे जिलाध्यक्ष के साथ-साथ अपनी पुरानी जिम्मेदारी को भी निभाएंगे। दुर्ग जिले में बड़े भाजपा नेताओं की आपसी खींचतान के चलते भाजपा जिले में लगातार कमजोर होती जा रही थी। पिछले दिनों जेल भरो आंदोलन में भाजपा सांसद सरोज पांडेय, उनके भाई राकेश पांडेय और प्रेम प्रकाश पांडेय गुट के बीच आपसी खींचतान खुलकर आ गई थी।
भाजपा (Durg News) की बैठक में तक में राकेश पांडेय ने सांसद विजय बघेल को आड़े हाथों लिया था। वहीं जेल भरो आंदोलन के दिन तो आमसभा में लगे बैनर से प्रेम प्रकाश पाण्डेय व कुछ बड़े नेताओं नाम और फोटो तक गायब कर दिया गया था। इसी सब खींचतान को देखते हुए संगठन खुद अपने नेता को जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी है। जितेंद्र वर्मा को डॉ. शिवकुमार तोमर की जगह जिलाध्यक्ष बनाया गया है। तोमर लंबे समय से अमेरिका में हैं। उन्होंने अपने निजी कार्य के चलते संगठन से इस्तीफा दिया है।
जितेंद्र वर्मा ने दिया धन्यवाद
मेरे जैसे साधारण कार्यकर्ता को भारतीय जनता पार्टी ने दुर्ग के जिला अध्यक्ष का महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा है, जिसके लिए पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं को हृदय से साधुवाद देता हूँ। पार्टी ने जिस आशा और विश्वास के साथ मुझे यह दायित्व सौंपा है उस पर खरा उतरने का मैं पूरा प्रयत्न करूंगा। दुर्ग जिले के कार्यकर्ता पूरे उत्साह और मेहनत के साथ पार्टी के कामों में विगत कई वर्षों से जुटे हुए हैं ऐसे सभी कार्यकर्ताओं को नमन करते हुए वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से आशीर्वाद और स्नेह की अपेक्षा रखता हूं और साथी कार्यकर्ताओं से निवेदन करता हूं कि पार्टी के कामों में जिस प्रकार अब तक आपका सहयोग मिलता रहा है उसी प्रकार पूरी ऊर्जा के साथ आगे भी आप अपना सहयोग प्रदान करेंगे।
वरिष्ठ नेताओं का मार्गदर्शन और कार्यकर्ताओं का सहयोग लेते हुए पार्टी को और भी अधिक मजबूती प्रदान करना हम सभी का सामूहिक लक्ष्य बने और इस लक्ष्यपूर्ति के लिए पुनः सब कटिबद्ध होकर कठिन परिश्रम करें, यही मेरा प्रयास रहेगा। मेरी नियुक्ति से हर्षित कार्यकर्ताओं द्वारा मुझे अनेकानेक बधाई और शुभकामना संदेश प्रेषित किए गए हैं, ऐसे सभी ज्येष्ठ-श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं को मैं हृदय से वंदन करते हुए धन्यवाद और आभार व्यक्त करता हूँ।