छत्तीसगढ
3 IPS अधिकारियों को मिला अतिरिक्त चार्ज

रायपुर। 3 IPS अधिकारियों को अतिरिक्त चार्ज दिया गया। एम एल कोटवानी एसपी बालौद को 14वीं आई आर बटालियन बालौद के कमाण्डेन्ट का अतिरिक्त चार्ज सौंपा। SP बीजापुर दिव्यांग पटेल को 15वीं आई आर बटालियन बीजापुर का कमाण्डेन्ट का अतिरिक्त चार्ज दिया गया एवं केएल ध्रुव कमाण्डेन्ट 10वीं बटालियन को 18वीं बटालियन मनेन्द्रगढ़ का अतिरिक्त चार्ज सौंपा गया। यह आदेश DIG प्रशासन ओपी पाल ने जारी किया।