कर्नाटक, 5 जुलाई। Murder Chandra Shekhar : कर्नाटक के हुबली में फेमस वास्तु शास्त्री चंद्रशेखर गुरूजी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। सीसीटीवी में कैद फुटेज में सामने आया है कि दो लोग उन्हे लगातार चाकू से गोद रहे थे। जिसके बाद पुलिस को इसकी जानकारी मिली और पुलिस मौके पर पहुंची है। इस घटना को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए हैं, लेकिन पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
ठेकेदार के रूप में शुरू किया था करियर
पुलिस के मुताबिक बागलकोट (Murder Chandra Shekhar) के रहने वाले वास्तु विशेषज्ञ ने एक ठेकेदार के रूप में अपना करियर शुरू किया था। हालांकि बाद में उन्हें मुंबई में एक नौकरी मिल गई, जहां वे बस गए थे। बाद में उन्होंने वहां अपना वास्तु व्यवसाय शुरू किया था। पुलिस ने ये भी बताया कि 3 दिन पहले उनके परिवार में एक बच्चे की हुबली में मौत हो गई थी, इस वजह से वह हुबली गए थे। घटना की जानकारी मिलते ही हुबली पुलिस आयुक्त लाभू राम मौके पर पहुंचे। उन्होंने अपने अधीनस्थ अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
पुलिस बता रही है कि चंद्रशेखर गुरुजी एक होटल में गए थे, वहां एक रिसेप्शन पर दो लोगों ने उन्हें चाकू मार दिया। इससे वहां अफरातफरी मच गई। लोग यहां-वहां भागने लगे। वहीं वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
पहले पैर छुए फिर घोंप दिया चाकू
वीडियो में दिखाता है कि दोनों आरोपी होटल के वेटिंग एरिये में खड़े होकर चंद्रशेखर गुरुजी का इंतजार करते रहते हैं। चंद्रशेखर वहां आते हैं और वहां रखे सोफे पर बैठ जाते हैं। इसके बाद एक आरोपी नजदीक आकर उनके पांव छूता है।इतने में ही दूसरा आरोपी चाकू निकालकर उन पर वार करना शुरू कर देता है। इतने में दूसरा आरोपी भी अपनी जेब से चाकू निकालता है और दोनों मिलकर ताबड़तोड़ उन पर चाकू से वार करना शुरू कर देते हैं।
लोगों को चाकू दिखाकर बचाव करने नहीं दिया
होटल में मौजूद कुछ लोग उन्हें बचाने के लिए आगे आने की कोशिश करते हैं लेकिन आरोपी उन्हें भी चाकू मारने की धमकी देते हैं। लोगों के पीछे हटते ही आरोपी दोबारा चंद्रशेखर गुरुजी पर चाकू से वार करना शुरू कर देते हैं। जब आरोपियों को लगने लगता है कि चंद्रशेखर गुरुजी की जान जा चुकी है तो वे वहां से फरार हो जाते हैं।

