Murder with a Weapon: A young man was murdered with a sharp weapon at Avon Lodge in Raipur...! A 16-year-old girl brutally murdered him after a dispute with her boyfriend.Murder with a Weapon

रायपुर, 29 सितंबर। Murder with a Weapon : रायपुर शहर के रमन मंदिर वार्ड स्थित सत्कार गली में स्थित एवन लॉज में रविवार को एक सनसनीखेज हत्या की वारदात सामने आई। लॉज के एक कमरे में मोहम्मद सद्दाम निवासी बिहार, वर्तमान में एमएस इंजीनियरिंग, अभनपुर क्षेत्र की लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया।

इस हत्या को लेकर थाना कोनी पहुंचकर एक 16 वर्षीय बालिका ने अपने प्रेमी की हत्या करने की बात स्वीकार की है। बालिका “विधि के साथ संघर्षरत” श्रेणी में आती है और बिलासपुर के कोनी थाना क्षेत्र की रहने वाली है।

क्या है मामला?

पुलिस को दिए बयान में किशोरी ने बताया कि वह शनिवार को अपने प्रेमी मोहम्मद सद्दाम के साथ एवन लॉज में ठहरी थी। दोनों के बीच प्रेम संबंध थे, लेकिन किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान उसने धारदार हथियार से युवक पर हमला कर उसकी हत्या कर दी।

हत्या के बाद किशोरी ने कमरे को बाहर से बंद कर दिया। उसने मृतक का मोबाइल फोन ले लिया और कमरे की चाबी रेलवे ट्रैक पर फेंक दी। घर लौटकर उसने अपनी मां को पूरी घटना बताई। जिसके बाद वह अपनी मां के साथ कोनी थाने गई और पुलिस को घटना की जानकारी दी।

कोनी पुलिस तुरंत लॉज पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। मृतक के मोबाइल नंबर के आधार पर उसके परिवार की तलाश जारी है। फ़िलहाल क़ानूनी तौर पर विवादित लड़की से पूछताछ की जा रही है। पुलिस हत्या में इस्तेमाल हथियार और अन्य सबूत इकट्ठा कर रही है।

लॉज प्रबंधन से भी पूछताछ

पुलिस एवन लॉज के सीसीटीवी फुटेज, रजिस्टर एंट्री (Murder with a Weapon) और स्टाफ से पूछताछ कर रही है, ताकि घटना से जुड़े सभी तथ्यों की पुष्टि की जा सके।

About The Author

You missed