जुर्मरायपुर

Naked Corpse in Thar : बिग ब्रेकिंग…! रायपुर में थार में मिली युवक की अर्धनग्न लाश…गाड़ी का 15 दिन पहले भिलाई में हुआ था एक्सीडेंट…मृत्यु बनी रहस्य

रायपुर, 18 अक्टूबर। Naked Corpse in Thar : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के टाटीबंध इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया जब 15 दिन से बंद पड़ी थार कार के अंदर एक युवक का शव मिला। यह घटना आमानाका थाना क्षेत्र की है, जहां महिंद्रा शोरूम के पास खड़ी थार (CG 04 PX 6888) में युवक की लाश देखी गई।

जानकारी के अनुसार, यह थार कार 15 दिन पहले भिलाई (दुर्ग) के पास एक सड़क हादसे में क्षतिग्रस्त हुई थी। दुर्घटना के बाद वाहन को रायपुर के महिंद्रा शोरूम के पास लाकर खड़ा कर दिया गया था, जहां से किसी ने उसे हटाया नहीं।

राहगीरों ने दी सूचना, पुलिस जांच में जुटी

शनिवार देर शाम कुछ राहगीरों ने थार के अंदर शव को देखा, जिसके बाद उन्होंने तत्काल आमानाका पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और गाड़ी की जांच की तो भीतर एक युवक का शव पड़ा मिला।

शव के पास एक झोला भी मिला, जिसमें बिस्किट के पैकेट थे। शुरुआती जांच में यह शव 2 से 3 दिन पुराना बताया जा रहा है। वहीं, थार वाहन की खिड़की लॉक नहीं थी, जिससे आशंका जताई जा रही है कि युवक संभवतः बाद में वाहन में दाखिल हुआ।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा राज

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मृतक की पहचान की कोशिश की जा रही है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि युवक की मौत कैसे और किन परिस्थितियों में हुई।

आमानाका थाना पुलिस का कहना है कि वे हर पहलू से मामले की जांच कर रहे हैं, और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह सामने आ पाएगी।

जांच के प्रमुख बिंदु

क्या युवक एक्सीडेंट के समय से ही वाहन में मौजूद था, या बाद में वाहन में घुसा? शव की स्थिति, झोले में मौजूद सामग्री और थार की स्थिति से कोई सुराग मिलने की संभावना। थार 15 दिन तक लावारिस पड़ी रही, लेकिन किसी ने उसमें झांककर देखा क्यों नहीं? फिलहाल की स्थिति में पुलिस ने थार मालिक और दुर्घटना से जुड़े दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी है। आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button