छत्तीसगढ

National Girl Child Day : चित्रों में उकेरी गई बेटियों की उड़ान

बालिका दिवस पर नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

रायपुर, 24 जनवरी। रायपुर जिले के सभी बाल विकास परियोजना में आज बालिका दिवस का आयोजन किया गया। उल्लेखनीय है कि बालिका सशक्तिकरण के लिए प्रत्येक वर्ष 24 जनवरी को राष्ट्रीय स्तर पर बालिका दिवस का आयोजन किया जाता है।

आयोजन का मूल उद्देश्य बालिकाओं के कन्या भू्रण हत्या को रोकना, बालिकाओं की शिक्षा को बढ़ावा देना तथा बालिकाओं को रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण प्रदाय करते हुए एनिमिया एवं कुपोषण को कम करना है।

National Girl Child Day: The flight of daughters engraved in pictures

प्रतियोगिता में दिखाया हुनर

जिले के सेक्टर एवं बालिकागृहों में बालिकाओं के विभिन्न प्रकार की प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से साईकिल रेस, मेंहदी प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता शामिल है। नोनी सुरक्षा योजना के प्रमाण पत्र हितग्राहियों को वितरित किए गए।

सुकन्या समृद्धि योजनांतर्गत बैंक एवं पोस्ट ऑफिस में बालिकाओं के नाम से खाते खुलवाये जाने के लिए जागरूकता कार्य किया गया।

उल्लेखनीय है कि राजीव गांधी बालिका सशक्तिकरण योजना (सबला योजना) अंतर्गत किशोरी बालिकाओं को प्रशिक्षण दिया जाता हैं तथा शाला त्यागी किशोरी व बालिकाओं को प्रतिमाह रेडी डू ईट का वितरण किया जाता है।

कलेक्टर ने शुरू की पौष्टिक भोजन के लिए स्वीकृत राशि

बालिकाओं के कुपोषण एवं रक्ताल्पता को दूर करने के लिए रायपुर कलेक्टर सौरभ सिंह द्वारा मुख्यमंत्री पोषाहार योजनान्तर्गत जिला खनिज न्यास कोष से पोषण आहार हेतु 90 लाख रुपये स्वीकृत किये गये हैं। जिसे आज लॉन्च किया गया। इस अवसर पर आज बालिका गृह में बालिकाओं के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया।

इसलिए मनाया जाता है राष्ट्रीय बालिका दिवस

भारत में हर साल 24 जनवरी को मनाया जाता है। इसकी शुरुआत महिला एवं बाल विकास, भारत सरकार ने 2008 में की थी। इस दिन को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, जिसमें सेव द गर्ल चाइल्ड, चाइल्ड सेक्स रेशियो, और बालिकाओ के लिए स्वास्थ्य और सुरक्षित वातावरण बनाने सहित जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करना शामिल है।

24 जनवरी के दिन पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को नारी शक्ति के रूप में याद किया जाता है। इस दिन इंदिरा गांधी पहली बार प्रधानमंत्री के रूप में कर्यभाल संभाला था। इसलिए इस दिन को राष्ट्रीय बालिका दिवस के रूप में मनाया जाता है। 2019 में, इसे ‘एम्पॉवरिंग गर्ल्स फॉर ए ब्राइटर टुमॉरो’ की थीम के साथ मनाया गया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button