छत्तीसगढ

आयकर आयुक्त एके चौहान ने करदाताओं को चेताया, कहा- हमारे पास है सबकी जन्मपत्री, बच नहीं सकता

रायपुर। हमारे पास सबकी जन्मपत्री है, कोई टैक्स जमा करने से नहीं बच सकता है, इसलिए सभी करदाताओं से अपील है कि वे निर्धारित समय पर कर का भुगतान करें। यह अपील मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ के प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त एके चौहान ने की। रायपुर के एक निजी होटल में प्रेस कांफ्रेंस के जरिए उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में इस वर्ष 19 छापेमार कार्रवाई हुई है, जिसमें 14 करोड़ नगद सीज किया है, जबकि 4.77 करोड़ की ज्वेलरी जब्त की है। इस दौरान 122.31 करोड़ अघोषित आय का खुद स्वीकार किया है, लेकिन 136.27 करोड़ जांच में हमने अघोषित आय पाया है। 110 प्रॉपर्टी अटैच की गई है। जिसका मूल्य 39.72 करोड़ है।

टारगेट पूरा करने की बनी रणनीति

एके चौहान ने कहा कि टारगेट पूरा करने की रणनीति आज बनाई गई है और ये सबके सहयोग से पूरा किया जाएगा। उन्होंने जानकारी दी है कि विभाग की ओर से दो अभियान चलाया जा रहा है। पहला आयकर संग्रहण अभियान और दूसरा आयकर दाता विस्तार अभियान। उन्होंने कहा कि हमारे पास हर एक की जन्मपत्री है, इसको देखते हुए कार्रवाई कर रहे हैं।

रायपुर में 6 फीसदी अधिक मिला रिटर्न

चौहान ने कहा कि हमारा टैक्स वसूलने का टोटल टारगेट 27 हजार 844 करोड़ है। अभी तक हमने 15 हजार 341 करोड़ कलेक्ट कर लिया गया है। यानि 56 प्रतिशत टारगेट पूरा कर लिया है। बचे हुए दिन में बाकी टारगेट को पूरा करना है। उन्होंने कहा कि रणनीति बनाने आया हूं और आकर देखा कि टैक्स जमा करने में दो-तीन कारणों से करदाताओं में सुस्ती दिख रही है। उन्होंने बताया कि ऐसे करदाताओं की सूची बन गई है, जिन्होंने स्व निर्धारण कर के तहत टैक्स जमा नहीं किया है। उन पर कार्रवाई के आदेश दे दिया गया है। रायपुर में पिछले वर्ष की तुलना में 6 फीसदी रिटर्न्स अधिक मिला है। रायपुर का बजट 5 हजार 756 करोड़ है। यहां 3 लाख 28 हजार 910 नए करदाता 30 नवंबर तक जुडे हैं।

रायपुर से हाई रिस्क सूची पर 264 को किया चिन्हित

अभी तक जिन्होंने रिटर्न जमा नहीं कराई है वो 31 मार्च के पहले रिटर्न और उसमें जो टैक्स है वो जमा कर दे। जिन्होंने बड़े ट्रांजेक्शन और इन्वेस्टमेंट किये है, उनकी सूची हमारे पास है। सभी अधिकारियों को आंकड़े दे दिए गए हैं। वो अपनी रिटर्न भरे है। आयकर विभाग ने ऐसे लोगों को चिन्हित किया है, जिन्होंने बड़ा निवेश और ट्रांजेक्शन किया है। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में 962 लोगों की सूची बनाई गई है जो हाई रिस्क पर है। रायपुर में 264 लोग इसमे शामिल है।

73 रिकवरी सर्वे में वसूले 6 करोड़ से अधिक की राशि

2 लाख 86 हजार 147 लोग वित्तीय वर्ष 19-20 में रिटर्न जमा कराने से चुके हैं। अब तक 92 सर्वे आयकर विभाग ने किया। 73 रिकवरी सर्वे किए है। 6 करोड़ 14 लाख की कुल रिकवरी हुई है। हम लोग रिकवरी सर्वे करते हैं तो बहुत सारे अटैचमेंट करते हैं। इस रिकवरी के द्वारा हजारों बैंक अकाउंट्स को अटैच किया है। अंत में चौहान ने फिर करदाताओं से अपील किया कि, जिन्होंने कर नहीं पटाया है वो 31 मार्च तक जमा कर ले।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button