Navratri in Pakistan : यह खबर अविश्वसनीय है लेकिन सत्य…! पाकिस्तान में गूंजा नवरात्रि का उत्सव…! व्लॉगर ने दिखाई ऐसी चीज देखकर दंग रह जाएंगे…आप भी यहां देखें VIDEO

डेस्क रिपोर्ट, 27 सितंबर। Navratri in Pakistan : नवरात्रि के पावन अवसर पर जहां भारत भर में भक्ति और उल्लास का वातावरण देखने को मिलता है, वहीं इस बार पड़ोसी देश पाकिस्तान से भी एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसने सभी का ध्यान खींचा है। इस वीडियो में पाकिस्तान में रहने वाला हिंदू समुदाय नवरात्रि का उत्सव पूरे हर्षोल्लास और भक्ति भाव से मनाता हुआ नजर आ रहा है।
वीडियो की शुरुआत एक व्लॉगर द्वारा होती है, जो बताता है कि यह नवरात्रि का चौथा दिन है और वह वहां का नवरात्रि सेलिब्रेशन दिखाने वाला है। कैमरा जैसे ही आगे बढ़ता है, वहां का उत्सवमय दृश्य सामने आता है – माता रानी की भव्य प्रतिमा, रंग-बिरंगी लाइटों से सजा पंडाल, गरबा-डांडिया की धुन पर झूमते श्रद्धालु और चारों ओर भक्ति का अद्भुत वातावरण।
महज एक दिन में 1 लाख से ज्यादा व्यूज़
इस वीडियो को इंस्टाग्राम यूजर @preetam_devria ने शेयर किया है और कैप्शन दिया- ‘पाकिस्तान की नवरात्रि’। महज एक दिन के भीतर इस वीडियो को 1 लाख से ज्यादा व्यूज़ और 5 हज़ार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पाकिस्तान में हिंदू समुदाय, जो संख्या में अल्प जरूर है, लेकिन अपने धार्मिक और सांस्कृतिक पर्वों को पूरी श्रद्धा और धूमधाम से मनाने में पीछे नहीं रहता।
नवरात्रि के इस जश्न में वहां के श्रद्धालु उपवास रखते हैं, भजन-कीर्तन करते हैं, और गरबा व डांडिया जैसे पारंपरिक नृत्यों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हैं। वहां की सजावट और लोगों का उत्साह यह दिखाता है कि नवरात्रि केवल एक धार्मिक पर्व नहीं, बल्कि एक सांस्कृतिक उत्सव भी है, जो सीमाओं से परे है।
इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर सकारात्मक प्रतिक्रियाओं (Navratri in Pakistan) की बाढ़ ला दी है। लोग न सिर्फ इस आयोजन की सराहना कर रहे हैं, बल्कि इस बात से भी खुश हैं कि धर्म और आस्था की यह लौ पाकिस्तान में भी जल रही है। नवरात्रि के इस जश्न ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि भक्ति, प्रेम और संस्कृति की कोई सीमा नहीं होती।