छत्तीसगढ

Naxal Encounter Update : 30 नक्सलियों में से 20 की हुई पहचान…AK 47, स्नाइपर SLR और INSAS सहित ये हथियार बरामद

बीजापुर/कांकेर, 21 मार्च। Naxal Encounter Update : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के थाना गंगालूर क्षेत्रान्तर्गत अंडरी के जंगलों में पुलिस और माओवादियों के बीच हुई भीषण मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने 14 महिला माओवादी सहित कुल 30 वर्दीधारी माओवादियों को मार गिराया। इस मुठभेड़ में बीजापुर डीआरजी के आरक्षक राजूराम ओयाम वीरगति को प्राप्त हुए।

पुलिस अधीक्षक बीजापुर डॉ. जितेंद्र कुमार यादव ने बताया कि पश्चिम बस्तर डिवीजन के Coy 2, Platoon No. 13 और दरभा डिवीजन के सशस्त्र माओवादियों के बीजापुर और दंतेवाड़ा के सरहदी क्षेत्र में सक्रिय होने की सूचना पर DRG, बस्तर फाइटर्स, STF, कोबरा और CRPF की टीमों ने नक्सल विरोधी सर्च अभियान चलाया। अभियान के दौरान 20 मार्च 2025 की सुबह लगभग 7:00 बजे मुठभेड़ शुरू हुई, जो शाम तक रुक-रुक कर चलती रही।

मुठभेड़ समाप्ति के बाद सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान चलाया, जिसमें 14 महिला एवं 12 पुरुष माओवादियों के शव बरामद हुए। भारी मात्रा में हथियार और अन्य सामग्री भी जब्त की गई, जिनमें AK-47, SLR, INSAS राइफल, .303 राइफल, रॉकेट लॉन्चर, बीजीएल लॉन्चर, विस्फोटक, नक्सली वर्दी, साहित्य, दवाइयां और दैनिक उपयोग की अन्य सामग्रियां शामिल हैं।

शिनाख्त किए गए 18 माओवादी

मुठभेड़ में मारे गए 18 माओवादियों की पहचान हो चुकी है, जिसमें DVCM-01, ACM-05, PPCM-03 और PLGA प्लाटून मेंबर-09 शामिल हैं। इनमें प्रमुख रूप से सीतो कड़ती (DVCM, इनाम ₹8 लाख), सुकई हपका (ACM, इनाम ₹5 लाख), सुक्की पूनेम (ACM, इनाम ₹5 लाख), कांती लेकाम (ACM, इनाम ₹5 लाख) और अन्य वर्दीधारी माओवादी शामिल हैं।

कांकेर में भी बड़ी मुठभेड़, चार माओवादी ढेर

इसी दौरान, थाना छोटेबेठिया, जिला कांकेर के कुरूषनार जंगल में 20 मार्च 2025 को सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस कार्रवाई में DRG और BSF की संयुक्त टीम ने 4 वर्दीधारी माओवादियों को मार गिराया।

मारे गए माओवादियों में मिलिट्री कंपनी नंबर 5 का सदस्य लोकेश हेमला (इनाम ₹8 लाख) और प्लाटून नंबर 17 का सदस्य जगत उर्फ गगन (इनाम ₹2 लाख) शामिल है। अन्य दो माओवादियों की पहचान की जा रही है। मौके से SLR, .303 राइफल, 12 बोर गन, BGL लॉन्चर, विस्फोटक और नक्सली साहित्य जब्त किए गए।

बस्तर में नक्सल विरोधी अभियान तेज

पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज श्री सुंदरराज पी. ने बताया कि सरकार और जनता की इच्छा के अनुसार, पुलिस मुख्यालय के मार्गदर्शन में DRG, STF, बस्तर फाइटर्स, CoBRA, CRPF, BSF, ITBP, CAF और अन्य सुरक्षा बल माओवादी उन्मूलन के लिए पूरी तरह समर्पित हैं। वर्ष 2025 में अब तक बस्तर संभाग में 97 माओवादियों को मार गिराया गया है, जिसमें अकेले बीजापुर जिले में 82 और कांकेर में 5 माओवादी शामिल हैं।

माओवादियों से आत्मसमर्पण की अपील

माओवादी संगठन में आंतरिक कलह बढ़ रही है, जिससे कई सदस्य एक-दूसरे की हत्या तक कर रहे हैं। पुलिस प्रशासन ने सभी माओवादियों से हिंसा छोड़कर आत्मसमर्पण करने और छत्तीसगढ़ सरकार की पुनर्वास नीति का लाभ उठाने की अपील की है। माओवादियों को समाज की मुख्यधारा में लौटने और एक शांतिपूर्ण जीवन जीने का अवसर प्रदान किया जा रहा है।

बीजापुर मुठभेड़ में मारे गये 26 में से 18 माओवादियों की हुई शिनाख्त

1. सीतो कड़ती, निवासी मुण्डेर थाना मिरतुर, पदनाम – डीव्हीसीएम पश्चिम बस्तर डिवीजन, ईनाम 08.00 लाख
2. सुकई हपका, निवासी काकेकोरमा थाना बीजापुर, पदनाम-एसीएम, ईनाम 05.00 लाख ईनाम
3. सुक्की पूनेम, निवासी पुसनार थाना गंगालूर, एसीएम, पश्चिम बस्तर डिवीजन, ईनाम 05.00 लाख
4. कांती लेकाम, निवासी पेददापाल, पदनाम- एसीएम, पश्चिम बस्तर डिवीजन, ईनाम 05.00 लाख
5. मधु कुंजाम, निवासी रामपुर थाना गंगालूर, पदनाम- एसीसम, पश्चिम बस्तर डिवीजन, ईनाम 05.00 लाख
6. सुखराम ओयाम, निवासी मिरतुर थाना मिरतुर, पदनाम- एसीएम, पश्चिम बस्तर डिवीजन, ईनाम 05.00 लाख
7. कोसी पूनेम, निवासी कोकरा थाना बीजापुर, पदनाम-पीपीसीएम, प्लाटून नम्बर 13, ईनाम 05.00 लाख रूपये
8. वागा, निवासी बेचापाल थाना मिरतुर, पदनाम- पीपीसीएम, प्लाटून नम्बर 13, ईनाम 05.00 लाख रूपये
9. बुधरू पूनेम, निवासी मुनगा थाना गंगालूर, पदनाम-पीपीसीएम, प्लाटून नम्बर,13, ईनाम 05.00 लाख रूपये
10. आयते हेमला, निवासी कोकरा थाना बीजापुर, पदनाम- PLGA Platoon Member, प्लाटून नम्बर-13, ईनाम 05.00 लाख रूपये
11. लच्छी पूनेम, निवासी डोडीतुमनार थाना गंगालूर, पदनाम- PLGA Platoon Member, प्लाटून नम्बर-13, ईनाम 05.00 लाख रूपये
12. जुगनी, निवासी भैरमगढ़, पदनाम- PLGA Platoon Member, प्लाटून नम्बर-13, ईनाम 05.00 लाख रूपये
13. सरिता निवासी बेलमनेण्ड्रा थाना आवापल्ली, पदनाम- PLGA Platoon Member, प्लाटून नम्बर-13, ईनाम 05.00 लाख रूपये
14. नन्दा, निवासी मुतवेंडी थाना गंगालूर, पदनाम- PLGA Platoon Member, प्लाटून नम्बर-13, ईनाम 05.00 लाख रूपये
15. जितेन्द्र निवासी फरसेगढ क्षेत्र, पदनाम- PLGA Platoon Member, प्लाटून नम्बर-13, ईनाम 05.00 लाख रूपये
16. मोटू पोड़ियामी, निवासी हकवा, थाना मिरतुर, पदनाम- PLGA Platoon Member, प्लाटून नम्बर-13, ईनाम 05.00 लाख रूपये
17. लखमा ओयाम, निवासी पीड़िया थाना गंगालूर, पदनाम- PLGA Platoon Member, प्लाटून नम्बर-13, ईनाम 05.00 लाख रूपये
18 मंगू ओयाम, निवासी पीड़िया थाना गंगालूर पदनाम- PLGA Platoon Member, प्लाटून नम्बर-13, ईनाम 05.00 लाख रूपये

कांकेर मुठभेड़

मुठभेड़ के बाद तलाशी अभियान के दौरान पुलिस पार्टी द्वारा घटना स्थल से 04 माओवादी (03 पुरूष, 01 महिला) के शव बरामद की गयाl बरामद नक्सलियों के शवों का विवरण निम्नलिखित है l
◼️लोकेश हेमला कंपनी नंबर-05 सदस्य ईनाम 08 लाख रूपये l
◼️जगत उर्फ गगन प्लाटून नम्बर 17/ किसकोड़ो एलओएस सदस्य ईनाम 02 लाख रूपये l
◼️अन्य 01 अज्ञात पुरूष & 01अज्ञात महिला माओवादी की शिनाख्त कार्यवाही की जा रही है।
◼️लोकेश हेमला के उपर हत्या व अन्य गंभीर 06 अपराध दर्ज है।

बीजापुर : बरामद हथियार एवं अन्य माओवादी सामग्री का विवरण

01. 01 नग एके47 रायफल , 02 मैगजीन, 36 नग कारतुस
02. 01 नग स्नाईपर एसएलआर रायफल, 04 मैगजीन,04 नग कारतुस
03. 01 नग इंसास रायफल, 01 नग मैगजीन, 01नग कारतुस
04. 03 नग 303 रायफल, 04 मैगजीन, 64 नग कारतुस
05. 01 नग 315 बोर रायफल, 01 मैगजीन, 40 नग कारतुस
06. 02 नग 12 बोर गन, 40 सेल
07. 01 नग बीजीएल Rocket लांचर बड़ा मय स्टेण्ड, 09 नग बीजीएल सेल, स्पेंटल-15 नग बड़ा
08. 03 नग बीजीएल लांचर, 05 नग सेल, स्पेंटल-26 नग छोटा
09. 06 नग Single Shot
10. इसके अलावा कई Muzzel Loading Rifle, IED, भारी मात्रा में कारतुस एवं गोला-बारूद सामग्री बरामद किया गया ।
11. माओवादी वर्दी, माओवादी साहित्य, बैटरी, रेडियो, मल्टीमीटर, मेडिकल किट, डेटोनेटर, कार्डेक्स वायर, दवाईया एवं दैनिक उपयोग की सामग्री बरामदl

कांकेर: बरामद हथियार व अन्य नक्सली समाग्री-l

◼️एसएलआर-01 नग,मैग्जीन-01नग
◼️303 रायफल-01नग, राउण्ड-09नग
◼️12 बोर-01 नग
◼️बीजीएल -01 नग,बीजीएल सेल-03नग
◼️देशी कट्टा-01 नग,राउण्ड-07 नग
◼️नक्सली पोच व पिट्ठू
◼️नक्सली साहित्य
◼️भारी मात्रा में अन्य दौनिक उपयोग की नक्सली सामग्री बरामद किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button