Naxalite couple arrested: Several suspicious items including 10 tola gold biscuits seized from Naxalite couple arrested in RaipurNaxalite couple arrested

रायपुर, 26 सितंबर। Naxalites Couple Arrested : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक बड़ा नक्सल नेटवर्क भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर चंगोराभाठा इलाके से एक माओवादी दंपति को गिरफ्तार किया है, जो शहर में रहकर नक्सली संगठन के लिए शहरी नेटवर्क तैयार करने का काम कर रहे थे।

24 सितंबर को रायपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक संदिग्ध महिला और पुरुष चंगोराभाठा क्षेत्र में मौजूद हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को हिरासत में लिया और पूछताछ के दौरान उनकी पहचान सामने आई, जग्गू कुरसम उर्फ रवि उर्फ रमेश, उम्र 28 वर्ष, निवासी ग्राम सावनार, थाना गंगालूर, जिला बीजापुर उसकी पत्नी कमला कुरसम, उम्र 27 वर्ष है।

क्या कर रहे थे रायपुर में?

पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे माओवादी संगठन के सक्रिय सदस्य हैं और रायपुर में रहकर संगठन के लिए, राशन, इलाज और आश्रय की व्यवस्था, बड़े कॉडर को सुरक्षित ठिकाने देना, तथा शहरी नेटवर्क को विकसित करने का कार्य कर रहे थे।

जब्त सामग्रियां

2 नग स्क्रीन टच मोबाइल फोन, 10 तोला सोने का बिस्कुट, ₹1,14,240 नगद राशि तथा अन्य संदिग्ध सामग्री जब्त की। डीडी नगर थाने में अपराध क्रमांक 441/2025 के तहत भारतीय न्याय संहिता की धारा 147, 148, 61 तथा विधि विरुद्ध क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1967 की धारा 17, 18, 19, 20, 38, 39, 40 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पेशी और जांच की अगली प्रक्रिया

गिरफ्तार नक्सली दंपति (Naxalite couple arrested) को एनआईए की विशेष न्यायालय, बिलासपुर में पेश किया गया। पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर इस प्रकरण को राज्य अन्वेषण अभिकरण (SIA) को स्थानांतरित कर दिया गया है, जहां अग्रिम विवेचना जारी है।

About The Author

You missed