छत्तीसगढ
अवसरवाद और पदलोलुपता की राजनीति सिंधिया को मुबारक हो: शैलेश नितिन त्रिवेदी
रायपुर। ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा कांग्रेस छोड़ने के फैसले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री और संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने संघर्ष की राजनीति छोड़कर सुविधा और अवसरवादिता की राजनीति को चुना है। ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस के बड़े नेता रहे और उनके छोड़ने से जो क्षति होगी उसे पूरा करने के लिए कांग्रेस का हर कार्यकर्ता दुगनी मेहनत करके इस नुकसान की भरपाई करेगा। कांग्रेस पार्टी को और मजबूत बनाने के लिये हम सब अब और ज्यादा काम करेंगे। कांग्रेस पार्टी ने ज्योतिरादित्य जी को मानसम्मान सत्ता में भागीदारी सब कुछ तो दिया लेकिन सिंधिया संघर्ष की राजनीति में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ नहीं चल पाये। अवसरवाद और पदलोलुपता की यह बानगी सिंधिया जी को ही मुबारक हो।