रायपुर, 16 नवंबर। NEET-UG Counselling : छत्तीसगढ़ के चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा NEET–UG काउंसलिंग 2025 में नए प्रवेश नियमों और MCC की समय-सारणी का पूरी पारदर्शिता के साथ पालन किया जा रहा है। विभाग की तेज और सटीक कार्यप्रणाली के कारण राज्य के छात्रों को इस वर्ष काउंसलिंग में उल्लेखनीय लाभ मिला है।
एनआरआई सीटों के प्रबंधन में बड़ा बदलाव
मॉप–अप राउंड के बाद एनआरआई कोटा की केवल 107 सीटें ही भर पाईं। नियमों के अनुसार, प्रवेश की अंतिम तिथि से 10 दिन पूर्व एनआरआई कोटे की 26 रिक्त सीटों को ओपन (मैनेजमेंट) कोटा में परिवर्तित कर दिया गया।
इस निर्णय का लाभ सीधे मैनेजमेंट कोटा के छात्रों को मिला, जिन्हें स्ट्रे राउंड में इन 26 अतिरिक्त सीटों का आवंटन किया गया।
राज्य की तत्परता से काउंसलिंग में तेजी और पारदर्शिता
राज्य के नियमों एवं MCC की गाइडलाइन के तहत, 14 नवंबर को स्ट्रे राउंड आवंटन सूची जारी की गई। 15 नवंबर को MCC द्वारा ऑल इंडिया आवंटित छात्रों की सूची से संशोधन संबंधी नोटिस जारी होते ही राज्य ने तुरंत तत्परता दिखाई।
कुछ ही घंटों में पहले से जारी आवंटन रद्द किया गया। उसी रात 10 बजे नई मेरिट लिस्ट और नई आवंटन सूची जारी कर दी गई।
इस त्वरित कार्रवाई से ऑल इंडिया और स्टेट आवंटन में किसी भी प्रकार का ओवरलैप नहीं हुआ। राज्य की कोई सीट रिक्त या नष्ट होने से बच गई और अधिक छात्रों को सही तरीके से आवंटन मिल सका।
नियमों का पूर्ण पालन, छात्रों को अधिक लाभ
चिकित्सा शिक्षा विभाग ने 2025 के नए प्रवेश नियमों, MCC के निर्देशों और समय-सारणी का पूर्ण पालन करते हुए काउंसलिंग प्रक्रिया पारदर्शी ढंग से संपन्न की है। इसका परिणाम यह हुआ कि, छात्रों को सही समय पर आवंटन मिला, सीटों का नुकसान रोका गया, और अधिकतम अभ्यर्थियों को प्रवेश प्रक्रिया का सीधा लाभ प्राप्त हुआ।
नए नियमों के अंतर्गत छत्तीसगढ़ में काउंसलिंग प्रक्रिया को सुचारू, पारदर्शी और छात्र–हित में संचालित किए जाने की सराहना की जा रही है।

