रायपुर, 21 नवंबर। New Advocate General : छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के नए महाधिवक्ता के रूप में विवेक शर्मा की नियुक्ति कर दी है। इससे पहले राज्य के महाधिवक्ता प्रफुल्ल कुमार भारत ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसे राज्यपाल ने तत्काल प्रभाव से स्वीकार कर लिया है।
जारी अधिसूचना के अनुसार, बिलासपुर हाईकोर्ट में अतिरिक्त महाधिवक्ता के रूप में सेवाएं दे रहे विवेक शर्मा अब छत्तीसगढ़ के नए महाधिवक्ता होंगे। उनकी नियुक्ति भारतीय संविधान के अनुच्छेद 165(1) के तहत की गई है, जिसके अनुसार वे कार्यभार ग्रहण करने की तारीख से पदभार संभालेंगे।
विधि एवं विधायी कार्य विभाग ने इस संबंध में सभी संबंधित विभागों, छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय, और मुख्यमंत्री कार्यालय को आदेश भेज दिया है। प्रफुल्ल कुमार भारत के इस्तीफे के बाद राज्य में अब कानूनी मामलों की जिम्मेदारी विवेक शर्मा संभालेंगे।



