छत्तीसगढ

फंसे हुए श्रमिकों के सहायता के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने जारी किया नंबर

रायपुर। कोरोनावायरस (कोविड-19) के संक्रमण की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन हैं। ऐसे समय में सबसे ज्यादा परेशानी दैनिक मजदूरों या श्रमिकों को सहनी पड़ रही है। अपने मूल स्थान की ओर पलायन करते समय बहुत से श्रमिकों या मजदूरों को इस वक्त अस्थाई रूप से विभिन्न आश्रयगृहों में रहना पड़ रहा है। इससे श्रमिकों को सामाजिक, मानसिक एवं भावात्मक परिस्थितियों से उपजी चिंताओं से गुजर रहे हैं। ऐसे में उनकी भावनाओं और परेशानियों को पहचानकर उन्हें सहयोग देने की आवश्यकता को महसूस करते हुए विभिन्न राज्यों में फंसे हुए छत्तीसगढ़ के श्रमिकों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी कर उनकी मदद की पहल की है।

किसी भी जरूरत, संकट या कठिनाई में सहायता के लिए छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी हेल्प लाइन  नंबर में कॉल कर सहायता लेने की सिफारिश की गई हैI छत्तीसगढ़ शासन द्वारा श्रमिकों की मदद के लिए जारी हेल्पलाइन नबंर में दो विभागों के नंबर को समाहित किया गया है।

जारी नंबर में श्रम विभाग के 0771- 2443809, 9109849992,7587822800 और परिवहन विभाग के 0771-2882113 नंबर पर कॉल कर सहायता ली जा सकती है। इससे पूर्व भारत सरकार ने भी इन लोगों के साथ धीरज और सहानुभूति से पेश आने की जरूरत को देखते हुए ऐसे श्रमिकों को सहयोग और आवश्यकतानुसार उन्हें सहायता दिए जाने की अपील की है। उन्हें मदद के संभावित स्रोतों जैसे -केंद्र सरकार, राज्य सरकारों / गैर सरकारी संगठनों / स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी जाने वाली सहायता के बारे में जानकारी देने की बात भी कही गई है।

श्रमिकों की समस्याएं – स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार ऐसे प्रवासी मजदूरों या श्रमिकों के सामने सबसे बड़ी चिंता भोजन, आश्रय, स्वास्थ्य देखभाल, संक्रमित होने का डर या संक्रमण फैलने, मजदूरी का नुकसान, परिवार की सुरक्षा आदि है। कभी-कभी स्थानीय समुदाय के उत्पीड़न और नकारात्मक प्रतिक्रियाओं का भी सामना उन्हें करना भी पड़ रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button