NSUI Surajpur announces executive committee...! Chandan Gupta becomes District Vice PresidentNSUI

सूरजपुर, 26 सितंबर। NSUI की सूरजपुर जिला कार्यकारिणी की घोषणा कर दी गई है। संगठन में चंदन गुप्ता को जिला उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस नियुक्ति को लेकर जिले के कार्यकर्ताओं और समर्थकों में खुशी का माहौल है।

शीर्ष नेतृत्व की सहमति से नियुक्ति

चंदन गुप्ता की नियुक्ति एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी, पूर्व उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव, जिला पंचायत सरगुजा के पूर्व उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंह देव, छत्तीसगढ़ प्रभारी महावीर गुर्जर तथा प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडेय की सहमति से की गई।

जिम्मेदारी को निभाने का संकल्प

नवनियुक्त जिला उपाध्यक्ष चंदन गुप्ता ने संगठन के सभी वरिष्ठ नेताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, जिस पद का दायित्व मुझे सौंपा गया है, मैं उसे पूर्ण निष्ठा और जिम्मेदारी के साथ निभाऊंगा। छात्र हितों की रक्षा करना और संगठन को मजबूती प्रदान करना मेरी प्राथमिकता रहेगी।

कार्यकर्ताओं में उत्साह

इस नई नियुक्ति से एनएसयूआई कार्यकर्ताओं में उत्साह है और संगठन को जिले में नई ऊर्जा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। एनएसयूआई की यह नियुक्ति आने वाले छात्र आंदोलनों और संगठनात्मक मजबूती की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।

About The Author

You missed