मेडिकल बुलेटिन: मेडिकल कॉलेज के वायरोलॉजी लैब में अब तक 2326 सैम्पलों की हुई जांच, मिला एक पॉज़िटिव केस

लरायपुर। पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय, रायपुर स्थित वायरोलॉजी लैब में कोविड-19 जाँच हेतु आये एक सैम्पल के कोविड -19 धनात्मक( पॉजिटिव) होने की पुष्टि वायरोलॉजी लैब के जाँच से हुई है।
माइक्रो बायोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अरविंद नेरल ने कोविड-19 के एक पॉजिटिव केस की जानकारी देते हुए बताया कि 58 वर्षीय पुरूष का सैम्पल सरगुजा संभाग के सूरजपुर जिले से जांच के लिए आया था। इनकी महाराष्ट्र से ट्रेवल हिस्ट्री पाई गई है, कुछ दिन राजनांदगांव में रहने के बाद इन्हें सूरजपुर स्थित क्वारेंनटाईन सेंटर में रखा गया है। क्वारेंनटाईन सेंटर से इनके अलावा अन्य लोगों के सैंपल भी जाँच के लिए आये थे जो नेगेटिव पाए गए। फिलहाल इस सम्बंध में स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है।
तीन शिफ्टों में हो रही जाँच
वायरोलॉजी लैब इंचार्ज डॉक्टर निकिता शेरवानी ने बताया कि चिकित्सा महाविद्यालय में बी.एस.एल.-2 स्तरीय वायरोलाॅजी लैब स्थापित की गई है जिसे कोविड-19 की आर.टी.पी.सी.आर. जाँच के लिये आई.सी.एम.आर. से अधिकृत किया गया है। इस लैब में अब तक 2326 सैंपल की जांच आज दिनांक तक हो चुकी है। वायरोलॉजी लैब की टीम द्वारा तीन शिफ्ट में काम करके आज 370 सैम्पलों की जाँच की गई। वायरोलाॅजी लैब में कोरोना जांच में अहम भूमिका निभाने वाली टीम में विभाग के माईक्रोबायोलाॅजिस्ट डाॅ. नीज़ा मोगा, डाॅ. रूपम गहलोत, डाॅ. सुचिता नेताम, वैज्ञानिक डाॅ. जगन्नाथ पाल, डाॅ योगिता राजपूत और लैब टेक्नालाजिस्ट शामिल हैं। सहयोगी टीम में डाॅ. ईरीश ठाकुर और डाॅ. रश्मिका दवे, डाटा संकलन, रिकार्ड्स, रिपोर्ट्स और आई.टी. संबंधित कार्यों में योगदान दे रहे है। 06 टेक्निशियन्स की टीम 03 पालियों में 24 घंटे कोरोना सैम्पल्स की जाँच एवं संग्रहण (कलेक्शन) का कार्य कर रही है।