Nutrition Month-2025: Meeting on organizing and convergence action plan for Nutrition Month-2025 on 28thNutrition Month-2025

रायपुर, 27 मार्च। Nutrition Month-2025 : पोषण एवं एनीमिया के स्तर में कमी लाने के उद्देश्य से पोषण अभियान का संचालन राज्य के सभी जिलों में किया जा रहा है। इस वर्ष भी 8 से  22 अप्रैल 2025 तक पोषण माह का आयोजन किया जाना है। राज्य में पोषण माह 2025 के आयोजन एवं अभिसरण कार्ययोजना आदि पर चर्चा के लिए 28 मार्च को अपरान्ह 3 बजे से संचालनालय महिला एवं बाल विकास विभाग द्वितीय तल इन्द्रावती भवन के सभाकक्ष में बैठक आहूत की गई है। संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग जनमेजय महोबे ने पोषण अभियान से संबंधित नोडल अधिकारी को इस बैठक में उपस्थित होने कहा है।

संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग ने बताया कि भारत सरकार के निर्देशानुसार जनसमुदाय तक स्वास्थ्य पोषण एवं स्वच्छता संबंधी व्यापक प्रचार एवं प्रभावी व्यवहार परिवर्तन हेतु जन आंदोलन के रूप में प्रतिवर्ष माह मार्च-अप्रैल में पोषण माह का आयोजन किया जाता है। विगत कई वर्षों से राज्य में आयोजित पोषण पखवाड़ा, पोषण माह में सहयोगी विभागों एवं डेव्हलपमेंट संस्थाओं का सक्रिय एवं परिणाममूलक सहयोग प्राप्त होता रहा है।

About The Author

You missed