Obsolete Rules Removed : कारोबारियों को फायदा पहंचाने के लिए 2000 नियम-कानून खत्म, उद्योगजगत को और विस्तार दिया जा रहा
नई दिल्ली, 10 अप्रैल। Obsolete Rules Removed : कारोबार को बढ़ावा देने और प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए केंद्र सरकार बिजनेस सेक्टर में नियमों, दिशानिर्देंशों को सरल बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। इसी के चलते सरकार ने सरलता तथा व्यवसाय की सुगमता के लिए पिछले 9 सालों में 2,000 से अधिक नियमों और कानूनों को समाप्त कर दिया है।
केन्द्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री पृथ्वी विज्ञान राज्य मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार उद्योगजगत के विस्तार और सुधारों की दिशाम में तेजी से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने ऐसे नियमों को खत्म करने के लिए साहस और दृढ़ विश्वास का प्रदर्शन किया है जो नागरिकों के लिए असुविधा उत्पन्न कर रहे थे, जिनमें से कई नियम-कानून ब्रिटिश राज के समय से बने हुए थे। उन्होंने कहा कि सुशासन का अंतिम उद्देश्य नागरिकों के जीवन को सरल बनाना है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मई 2014 में सरकार के सत्ता में आने के दो से तीन महीने के भीतर राजपत्रित अधिकारियों के जरिए प्रमाणपत्र प्राप्त करने की प्रथा को समाप्त किया था। इसके बाद एक वर्ष के भीतर प्रधानमंत्री ने लाल किले की प्राचीर से रोजगार भर्ती में साक्षात्कार को समाप्त करने की बात कही ताकि सबको समान अवसर मिल सके। पेंशन में फेस रिकॉग्निशन प्रौद्योगिकी लागू की गई, जिससे वरिष्ठ नागरिकों को जीवन प्रमाण पत्र बनवाने की थकाने वाली प्रक्रिया से न गुजरना पड़े।अधिकांश कामकाज को ऑनलाइन में परिवर्तित कर दिया गया और पारदर्शिता, जवाबदेही और नागरिक सहभागिता लाने के लिए मानव इंटरफेस को सरल किया गया।
केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह ने कहा कि शिकायत निवारण तंत्र को सीपीजीआरएएमएस में स्थानांतरित कर दिया गया था, जिसके परिणामस्वरूप इस सरकार के आने से पहले हर वर्ष सिर्फ 2 लाख की तुलना में अब प्रत्येक वर्ष लगभग 20 लाख शिकायतें प्राप्त होती हैं। स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में कोविड महामारी के दौरान प्रौद्योगिकी और टेलीमेडिसिन के उपयोग ने प्रदर्शित किया कि किस प्रकार इनोवेटिव तकनीक दूरस्थ और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करा सकता है। सरकार ने न केवल प्रौद्योगिकी और इनोवेशन को बल्कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में स्टार्टअप्स को भी बढ़ावा दिया।