Open School Exam : छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल की परीक्षा का परिणाम घोषित…! छात्रों का सफलता प्रतिशत बेहद कम…परिणाम देखने दिए गए Link पर क्लिक करें

रायपुर, 07 अक्टूबर। Open School Exam : छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल, रायपुर द्वारा आयोजित हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट परीक्षा अगस्त 2025 के परिणाम आज घोषित कर दिए गए हैं। इस वर्ष परीक्षाओं में सम्मिलित हुए छात्रों का सफलता प्रतिशत अपेक्षाकृत कम रहा।
हाईस्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा का परिणाम
हाईस्कूल परीक्षा में कुल 19,249 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 17,834 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। विभिन्न कारणों से 13 छात्रों का परिणाम रोका गया। घोषित परिणामों में से 5,350 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। इस प्रकार कुल पास प्रतिशत 30.02% रहा।
हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट परीक्षा का परिणाम
हायर सेकेंडरी परीक्षा में 15,036 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 14,269 छात्र परीक्षा में शामिल हुए। इसके अतिरिक्त 2,540 छात्र RTD योजना के अंतर्गत परीक्षा में शामिल हुए। 11 छात्रों का परिणाम रोका गया, जबकि 11,718 छात्रों का परिणाम घोषित किया गया। इनमें से 5,424 छात्र उत्तीर्ण हुए, जिससे उत्तीर्ण प्रतिशत 46.28% रहा।
परिणाम कहां देखें
छात्र अपने परीक्षा परिणाम छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल की वेबसाइट
www.sos.cg.nic.in
तथा
www.result.cg.nic.in
पर रोल नंबर के माध्यम से देख सकते हैं।
अनुत्तीर्ण परीक्षार्थियों के लिए सूचना
ओपन स्कूल प्रबंधन ने जानकारी दी है कि अनुत्तीर्ण परीक्षार्थी आगामी परीक्षा सत्र में पुनः शामिल हो सकते हैं। इसके लिए उन्हें अपने अध्ययन केंद्र में आवेदन पत्र जमा करना होगा। आवेदन की प्रक्रिया और तिथियों की जानकारी संबंधित अध्ययन केंद्रों से प्राप्त की जा सकती है। अधिक जानकारी के लिए छात्र अपने नजदीकी अध्ययन केंद्र से संपर्क करें।