Pampore Encounter: पांपोर मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन का एक आतंकवादी ढेर, ऑपरेशन जारी

श्रीनगर, 20 अगस्त। दक्षिण कश्मीर के जिला पुलवामा के अवंतीपोरा में खिरयु पांपोर इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच जारी मुठभेड़ में एक आतंकवादी को मार गिराया गया है। गोलीबारी का सिलसिला अभी भी जारी है। घेराबंदी में दो आतंकियों के होने की आशंका जताई जा रही है। मुठभेड़ के दौरान आतंकियों को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया था परंतु उन्होंने इससे इंकार करते हुए सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी।
#AwantiporaEncounterUpdate: 01 unidentified #terrorist killed. #Operation in progress. Further details shall follow. @JmuKmrPolice https://t.co/d9Cdzo5v09
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) August 20, 2021
पुलिस ने बताया कि पांपोर के खिरयु इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना उन्हें वीरवार देर रात को मिली थी। पुलिस के एसओजी केे जवान, सेना व सीआरपीएफ के संयुक्त दल के साथ इलाके में पहुंचे और आतंकियों की तलाश शुरू कर दी। शुक्रवार सुबह जब उन्होंने अपने तलाशी अभियान को आगे बढ़ाते हुए खिरयु के एक मुहल्ले में पहुंचे तो वहां छिपे आतंकियों उन्हें नजदीक आता देख उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षाबलाें ने भी तुरंत मोर्चा संभालते हुए पहले तो आतंकियों काे आत्मसमर्पण करने के लिए कहा परंतु जब वे नहीं माने तो उन्होंने भी जवाब में फायरिंग शुरू कर दी।
#Update | One unidentified terrorist neutralised in an encounter at Khrew, Pampore area of Awantipora. Operation is in progress. Details awaited: Jammu & Kashmir Police
— ANI (@ANI) August 20, 2021
आतंकी मौका पाकर वहां से फरार न हो जाएं इसकेे चलते सुरक्षाबलों की अतिरिक्त टुकड़ियों को मुठभेड़ स्थल पर बुला लिया गया। एक आतंकी के मारे जाने केे बाद सुरक्षाबल दूसरे आतंकी को बार-बार आत्मसमर्पण करने के लिए कह रहे हैं परंतु दोनों ओर से गोलीबारी का सिलसिला जारी है। मारे गए आतंकी की फिलहाल पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि जल्द ही दूसरे आतंकी को भी मार गिराया जाएगा।