मध्यप्रदेश
CM Shivraj : मंच से DEO और सीएमओ को किया निलंबित, जिले में की मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा

खरगोन, 14 दिसम्बर।CM Shivraj : खरगोन में आयोजित जनसेवा अभियान के संभाग स्तरीय कार्यक्रम में पहुंचे सीएम शिवराज सिंह चौहान एक बार फिर एक्शन मोड में दिखे। सीएम ने लापरवाही बरतने पर मंच से दो अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया।
सीएम शिवराज ने खरगोन जिला शिक्षा अधिकारी केके डोंगरे और भीकनगांव सीएमओ को निलंबित किया है। साथ ही सीएम ने सीएमओ के खिलाफ वित्तीय जांच के निर्देश दिए हैं। बता दें कि जिला शिक्षा अधिकारी पर पूर्व विधायक बाबूलाल महाजन ने सवाल उठाए थे।
मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने चिर-परिचित अंदाज में सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कई सौगात दी। सीएम ने खरगोन में मेडिकल कॉलेज खोलने की भी घोषणा की।