अंतरराष्ट्रीय

Plane Crashed Into The Sea : हादसे के बाद पतंग की तरह लहराते हुए समंदर में गिरा विमान…देखें VIDEO…

बैंकॉक, 25 अप्रैल। Plane Crashed Into The Sea : थाईलैंड में पुलिस का एक छोटा विमान हादसे का शिकार होने के बाद समंदर में जा गिरा। हादसे की वजह से विमान में सवार कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई है।

रॉयल थाई पुलिस के प्रवक्ता अर्चायोन क्रेथोंग ने बताया कि हुआ हिन जिले में पैराशूट प्रशिक्षण की तैयारी के लिए विमान परीक्षण उड़ान पर था इसी दौरान वह हादसे का शिकार हो (Plane Crashed Into The Sea)गया। घटनास्थल से मिली तस्वीरों में ‘वाइकिंग डीएचसी-6 ट्विन ओटर’ विमान नजर आ रहा है|

देखें हादसे का वीडियो

विमान में सवार थे पुलिस अधिकारी

प्राचुआब किरी खान प्रांत के जनसंपर्क विभाग ने बताया कि विमान हुआ हिन हवाई अड्डे के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ। अर्चायोन ने बताया कि विमान में सवार सभी छह लोग पुलिस अधिकारी (Plane Crashed Into The Sea)थे। उन्होंने बताया कि पांच लोगों की दुर्घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। दुर्घटना का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। अर्चायोन ने कहा कि अधिकारी विमान के ‘ब्लैक बॉक्स’ से डाटा सहित अन्य साक्ष्य जुटा रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button