रायपुर
PM Modi Live : प्रधानमंत्री मोदी ने ‘नई जिंदगी’ पाए बच्चों से किया आत्मीय संवाद…! बांटा स्नेह और प्रेरणा…यहां देखें
रायपुर, 01 नवंबर। PM Modi Live : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रायपुर प्रवास के दौरान जन्मजात हृदय रोग (Congenital Heart Disease) से उबर चुके बच्चों से मुलाकात की और उनके साथ आत्मीय संवाद किया। प्रधानमंत्री ने बच्चों से उनकी सेहत, पढ़ाई और सपनों के बारे में पूछा। बच्चों ने भी अपने उपचार और स्वस्थ जीवन की कहानियाँ साझा कीं।



