रायपुर, 30 नवंबर। PM Narendra Modi : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपने परिवार के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सौजन्य भेंट की। प्रधानमंत्री के अत्यंत व्यस्त कार्यक्रम के बीच मिली इस आत्मीय मुलाकात को मुख्यमंत्री साय ने अपने जीवन का यादगार और प्रेरणादायी क्षण बताया।

सीएम साय अपने परिवार पत्नी कौशल्या देवी, बच्चों और पोते–पोतेियों सहित तीन पीढ़ियों के साथ प्रधानमंत्री से मिलने पहुंचे। पीएम मोदी ने सभी से आत्मीयता से मुलाकात की और बच्चों से विशेष रूप से बातें करते हुए उनका उत्साह बढ़ाया। मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री की सहजता और आत्मीयता ने पूरे परिवार को प्रभावित किया।

मुख्यमंत्री साय ने इस भावुक पल को साझा करते हुए सोशल मीडिया पर संस्कृत श्लोक, ‘सत्पुरुषसंसर्गो हि कृतार्थयति जीवनम्’ अर्थात् ‘सत्पुरुषों का संग मनुष्य के जीवन को सार्थक कर देता है’ लिखकर तस्वीरें पोस्ट कीं।
सीएम ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) के छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान परिवार की तीन पीढ़ियों को एक साथ उनके सान्निध्य में बैठने का अवसर मिला, जो पूरे परिवार के लिए गर्व और प्रेरणा का क्षण रहा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री से मिली यह आत्मीयता उनके जीवन की अविस्मरणीय स्मृति बन गई है।

मुलाकात को देखकर उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने भी इसे प्रधानमंत्री की सरलता और जनसंपर्क के अद्वितीय भाव का उदाहरण बताया।

