राष्ट्रीय

Punjab Budget 2022 : पढ़ें मान सरकार का पहला बजट, एक जुलाई से फ्री मिलेगा…

चंडीगढ़, 27 जून। Punjab Budget 2022 : पंजाब की भगवंत मान सरकार आज अपना पहला बजट पेश कर रही है। अभी तक सरकार अंतरिम बजट पर चल रही थी। बजट पेपरलेस होगा। वित्तमंत्री हरपाल चीमा ने दावा किया है कि मान सरकार ने यह बजट आम लोगों की सलाह पर तैयार किया है।

वित्त मंत्री ने 1 जुलाई से प्रत्येक घर को 300 यूनिट फ्री बिजली देने का ऐलान किया है। साथ ही 36000 ठेके पर कार्य कर रहे कर्मचारियों को नियमित करने का ऐलान किया है। वित्त मंत्री हरपाल चीमा का बजट भाषण जारी है।

पनसप के एनपीए खातों के निपटान के लिए 350 करोड़ का पैकेज
पनसप के एनपीए खातों के निपटान के लिए 350 करोड़ का बेलआउट पैकेज जारी किया गया है।

जन सेवा केंद्रों में सेवाओं की संख्या बढ़ेगी
जन सेवा केंद्रों में अभी 100 सेवाएं दी जा रही हैं। सरकार इन सेवाओं की संख्या बढ़ा कर 450 करेगी। इसके साथ ही व्यापारियों के लिए राज्य सरकार व्यापारी कमीशन का गठन करेगी। इसके सदस्य व्यापारी ही होंगे।

सहकारी बैंकों की देनदारियां होंगी खत्म
पंजाब सरकार सहकारी बैंकों की देनदारियां खत्म करेगी। इसके लिए बजट में 688 करोड़ का प्रावधान किया गया है

जंगली जानवरों के लिए शुरू होगी शहीद भगत सिंह योजना
जंगली जानवरों के लिए सरकार शहीद भगत सिंह के नाम से योजना शुरू करने जा रही है। इस योजना के तहत राज्य के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे। बजट में इस योजना के तहत 10 करोड़ का प्रावधान किया गया है। 

26 हजार मुलाजिमों की भर्ती के लिए 714 करोड़ का बजट
26454 मुलाजिमों की भर्ती के ऐलान को पूरा करने के लिए 714 करोड़ का प्रावधान बजट में रखा गया है। 36000 ठेका मुलाजिमों को पक्का करने के लिए बजट में 540 करोड़ का अतिरिक्त प्रावधान किया गया है। 

पीयू पटियाला को 200 करोड़ का बजट
पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला को वित्तीय संकट से उभारने के लिए 200 करोड़ का बजट रखा गया है। 

स्वास्थ्य के लिए 4731 करोड़ का बजट
स्वास्थ्य के लिए 4731 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है। इसमें 24 फीसदी इजाफा किया गया है। वहीं खेती के लिए 11560 करोड़ का प्रावधान रखा गया है। 

किसानों को बिजली सब्सिडी जारी रहेगी
किसानों के लिए दी जाने वाली बिजली सब्सिडी सरकार जारी रखेगी। बजट में सरकार ने मुफ्त बिजली के लिए 6947 करोड़ का प्रावधान किया है

पराली प्रबंधन के लिए 200 करोड़
पराली प्रबंधन के लिए 200 करोड़ रुपये रखे गए हैं। इस फंड (Punjab Budget 2022) से किसान पराली न जला, इसके लिए काम किए जाएंगे। 

सीधी बिजाई के लिए 450 करोड़ का प्रावधान
बजट में सीधी बिजाई के 450 करोड़ का प्रावधान किया गया है

16 नए मेडिकल कॉलेज बनेंगे
अगले पांच साल में 16 नए मेडिकल कॉलेज बनेंगे। 

स्कूलों में तैनात होंगे स्टेट मैनेजर
स्कूलों में इन्फ्रास्ट्रक्चर दुरुस्त करने के लिए स्टेट मैनेजर की तैनाती होगी। स्कूल अध्यापक और प्रिंसिपल अब सिर्फ बच्चों को पढ़ाएंगे। इसके लिए 123 करोड़ का बजट रखा गया है। 

स्कूली बजट में 16 फीसदी का इजाफा
पंजाब में स्कूली व उच्च शिक्षा के बजट में 16 फीसदी का इजाफा किया गया है। तकनीकी शिक्षा बजट में 47 फीसदी और मेडिकल शिक्षा बजट में 57 फीसदी इजाफा किया गया है। पंजाब में स्कूलों के रखरखाव के लिए एस्टेट मैनेजर रखे जाएंगे।

चीमा ने पेश किया बजट अनुमान 
पंजाब सरकार ने वित्तीय साल के लिए 1.55860 करोड़ का बजट अनुमान पेश किया है। पिछले साल के मुकाबले यह 14 प्रतिशत ज्यादा है। 60 हजार 440 करोड़ रुपये कर्मचारियों की तनख्वाह और पेंशन के लिए रखे गए हैं।  

टैक्स चोरी रोकने के लिए इंटेलिजेंस यूनिट बनाएगी सरकार
पहली बार सरकार टैक्स चोरी रोकने के लिये इंटेलिजेंस यूनिट बनाने जा रही है। टैक्स की चोरी को लेकर पिछली सरकार ने कोई इंतजाम नहीं किए।

ये हैं बजट के आधार
बजट का आधार बिगड़ते वित्तीय हालात को संभालना, राजस्व बढ़ाकर कर्ज घटाना और सार्वजनिक फंडों का प्रभावशाली इस्तेमाल है। बजट में पहली बार वित्तीय जोखिम का जिक्र किया गया है।

शिक्षा और स्वास्थ्य पर फोकस
सरकार ने शिक्षा और स्वास्थ्य पर फोकस (Punjab Budget 2022) किया है। पंजाब पर 2.63 लाख का कर्जा है। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button