अन्य ख़बरें

Railway Ticket Booking : रेलवे टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव…! दिवाली और छठ पर घर जाने वाले यात्रियों के लिए जरूरी खबर…! 1 अक्टूबर से जनरल रिजर्वेशन पर भी आधार अनिवार्य…यहां देखें?

नई दिल्ली, 27 सितंबर। Railway Ticket Booking : दिवाली और छठ जैसे त्योहारों पर घर जाने की योजना बना रहे यात्रियों के लिए जरूरी खबर है। इंडियन रेलवे ने 1 अक्टूबर 2025 से ट्रेन टिकट बुकिंग से जुड़ा एक बड़ा बदलाव लागू करने का फैसला किया है। अब जनरल रिजर्वेशन टिकट बुकिंग पर भी वही नियम लागू होंगे, जो पहले केवल तत्काल टिकटों के लिए लागू थे।

क्या है नया नियम?

रेलवे के नए आदेश के मुताबिक, 1 अक्टूबर 2025 से IRCTC की वेबसाइट और ऐप पर टिकट बुकिंग शुरू होने के पहले 15 मिनट तक केवल आधार वेरिफाइड यूजर्स ही ऑनलाइन टिकट बुक कर सकेंगे। यानी, अगर आपने अपने IRCTC अकाउंट को आधार से वेरिफाई नहीं किया है, तो आप रिजर्वेशन खुलते ही टिकट बुक नहीं कर पाएंगे। पहले 15 मिनट बाद ही बाकी यूजर्स को बुकिंग की अनुमति मिलेगी।

क्यों लागू किया गया है यह नियम?

रेलवे बोर्ड द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि टिकट बुकिंग में दलालों की धांधली और थोक बुकिंग को रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है। रेलवे का कहना है कि बुकिंग के शुरुआती समय में टिकट सबसे ज्यादा बिकते हैं, और इसी दौरान दलाल फर्जी अकाउंट्स से बड़ी संख्या में टिकट बुक कर लेते हैं। इस नए नियम से पारदर्शिता बढ़ेगी और वास्तविक यात्रियों को यथासमय टिकट मिलने की सुविधा मिल सकेगी।

किन प्लेटफॉर्म्स पर लागू होगा नया नियम?

यह नियम केवल IRCTC की वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर लागू होगा। कंप्यूटरीकृत PRS काउंटर से टिकट लेने वालों के लिए कोई बदलाव नहीं किया गया है। वे पहले की तरह सामान्य प्रक्रिया से टिकट ले सकेंगे।

तत्‍काल टिकट पर पहले से लागू है नियम

गौरतलब है कि रेलवे ने 1 जुलाई 2025 से तत्काल टिकटों के लिए पहले ही आधार वेरिफिकेशन को अनिवार्य कर दिया था।
अब इसी प्रक्रिया को जनरल रिजर्वेशन पर भी लागू किया जा रहा है।

यात्रियों को क्या करना होगा?

यदि आप रेलवे की वेबसाइट या ऐप के जरिए टिकट बुक (Railway Ticket Booking) करते हैं, तो सुनिश्चित करें कि, आपका IRCTC अकाउंट आधार से लिंक हो। आपने आधार वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी कर ली हो। आप IRCTC वेबसाइट पर लॉग इन कर ‘My Profile > Aadhaar KYC’ सेक्शन में जाकर आधार वेरिफिकेशन कर सकते हैं।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button