छत्तीसगढराज्य

Rain in Bastar : मूसलाधार बारिश से 6 जिलों के सैकड़ों घर पानी में डूबे

बस्तर, 12 सितम्बर। Rain in Bastar : छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में शनिवार देर रात से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है। बीते 6 घंटों से लगातार बस्तर संभाग में बारिश से 6 जिले बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं। खासकर बस्तर जिले में इस बारिश ने शनिवार रात से ही जमकर तबाही मचाई है और एक बार फिर निचली बस्तियों में घरों में पानी घुस गया है। लगातार ग्रामीण इलाको में जलस्तर बढ़ता ही जा रहा है।

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों का अलर्ट जारी (Rain in Bastar) करते हुए भारी बारिश की चेतावनी दी है। जिसके चलते एक बार फिर से जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया है। बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवात की वजह से पिछले दो दिनों से बस्तर संभाग के 6 जिलों में बारिश का असर देखने को मिल रहा है।

शहर के कई घरों में घुसा बारिश का पानी

मूसलाधार बारिश ने सबसे ज्यादा तबाही बस्तर जिले के जगदलपुर शहर के इलाकों में मचाई है। कई इलाकों के घरों में पानी घुस गया है और लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। शहर के धरमपुरा स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी और उससे लगे आसपास की बस्तियों में काफी बुरा हाल हैं। निगम प्रशासन के द्वारा ड्रेनेज व्यवस्था दुरुस्त नहीं करने के चलते और नालों का निर्माण नहीं करने की वजह से पूरे सड़क का पानी लोगों के घर में घुस रहा है। इस इलाके के करीब 50 घर पूरी तरह से बारिश के पानी से प्रभावित हुए हैं और सभी के घरों में घुटनों तक पानी घुस गया है।

नगर निगम के महापौर सफिरा साहू का कहना (Rain in Bastar) है कि बारिश के मौसम से पहले कई इलाकों में ड्रेनेज व्यवस्था दुरुस्त की गई है और नये ड्रेनेज का निर्माण किया गया है। हालांकि कुछ जगहों में बारिश के पानी की समस्या बनी हुई है। जिसमें हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी शामिल है। जल्द ही यहां नालों का निर्माण कर व्यवस्था दुरुस्त की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button