शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम कोरोना की चपेट में, डॉक्टर की देखरेख में हालत फिलहाल स्थिर

रायपुर, 18 जनवरी। छत्तीसगढ़ में कोरोना की
चपेट में प्रदेश के शिक्षा मंत्री आ गये हैं। शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम की रिपोर्ट पॉजेटिव आयी है। स्कूल शिक्षा मंत्री को राजधानी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डाक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है।
शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह कल अपने क्षेत्र सूरजपुर के दौरे पर थे, जहां उन्होंने रघुनाथनगर में एक कार्यक्रम में शिरकत भी की थी। मंत्री प्रेमसाय सिंह की RTPCR रिपोर्ट पॉजेटिव आयी है। हालांकि इससे पहले जब उनका टेस्ट हुआ था, तो उनकी रिपोर्ट निगेटिव थी।
RTPCR रिपोर्ट पॉजेटिव आने के बाद वो रायपुर के प्राइवेट हास्पीटल पहुंचे हैं। फिलहाल उनकी तबीयत ठीक है, लेकिन एहितियातन डाक्टर उनकी तबीयत पर नजर रखे हुए हैं। फिलहाज मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम का इलाज जारी है। मंत्री प्रेमसाय सिंह सूरजपुर दौरे के बाद देर रात शाम रायपुर लौटे थे, जिसके बाद उनकी रिपोर्ट पॉजेटिव आयी है।
अस्पताल प्रबंधन की तरफ से इस बात की पुष्टि की गयी है। अस्पताल की तरफ से बताया गया है कि मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डाक्टरों की टीम उनका आब्जर्वेशन में इलाज कर रही है। फिलहाल की उनकी स्थिति बेहतर है।
आपको बता दें कि इससे पहले स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के कोरोना पॉजेटिव आने के दौरान भी शिक्षा मंत्री उनके साथ थे, लेकिन उस दौरान जब उनका टेस्ट हुआ तो रिपोर्ट निगेटिव आयी थी। लेकिन पिछले कुछ दिनों से उनकी तबीयत ठीक नहीं थी, लिहाजा उन्होंने कोरोना जांच कराया, जिसमें वो पॉजेटिव आयी है।