राजनांदगांव, 9 नवंबर। Rajnandgaon : छत्तीसगढ़ पुलिस ने प्रतिबंधित दवाओं के सप्लायर को महाराष्ट्र के देवरी से गिरफ्तार किया है। उसके पास से पुलिस ने 480 नशीली कैप्सूल जब्त की है। आरोपी वहां पर मेडिकल स्टोर का संचालन करता था। पुलिस ने यह कार्रवाई पिछले दिनों प्रतिबंधित दवाओं के साथ पकड़े गए तस्कर से पूछताछ के बाद की है। मामला चिचोला चौकी क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने 6 नवंबर को (Rajnandgaon) नारायणगढ़ के लाल बहादुर नगर मोड़ के पास वाहन का इंतजार कर रहे एक ड्रग्स तस्कर को पकड़ा था। आरोपी ठाकुर राम पटेल दुर्ग जिले का रहने वाला है और उसके पास से पुलिस ने 3600 प्रतिबंधित दवाएं बरामद की थी। पूछताछ में ठाकुर राम ने महाराष्ट्र के मनीष मेडिकल स्टोर का नाम बताया था।
इसके बाद एसपी (Rajnandgaon) के निर्देश पर महाराष्ट्र पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त टीम का गठन किया गया। टीम ने देवरी में मंगलवार को छापा मारा और वहां से गोंदिया निवासी मेडिकल स्टोर संचालक मनीष कुमार अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान उसकी दुकान से प्रतिबंधित 480 कैप्सूल बरामद हुई है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।